ETV Bharat / state

चूरू ACB की बड़ी कार्रवाई, कृषि उपज मंडी के सचिव और कनिष्ठ सहायक को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:30 PM IST

चूरू एसीबी ने कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के सचिव और कनिष्ठ सहायक को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने परिवादी को सब्जी मंडी में सब्जी बेचने के लिए जगह दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे. जिस पर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को दोनों को घूस लेते दबोच लिया.

action of ACB in Churu, market secretary arrested in Churu taking bribe
चूरू में एसीबी की कार्रवाई

चूरू. एसीबी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चूरू कृषि उपज मंडी के सचिव और कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को शुक्रवार को उस वक्त अंजाम दिया, जब कृषि उपज मंडी का घूसखोर सचिव घनश्याम मीणा और कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी परिवादी से सब्जी मंडी में दुकान लगाने के लिए लाइसेंस की एवज में 40 हजार रुपए की घूस ले रहे थे. जिन्हें एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी की अगुवाई वाली एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

चूरू में एसीबी की कार्रवाई

एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि आरोपी घनश्याम मीणा जो कृषि उपज मंडी में सचिव के पद पर कार्यरत है, जो जिला मुख्यालय के परिवादी कमल कुमार से सब्जी मंडी में बने टिन शेड में तराजू व सब्जी रखने के लिए जगह दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन जब परिवादी आरोपी कृषि उपज मंडी के सचिव घनश्याम मीणा को पैसे देने लगा तो आरोपी ने 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.

एसीबी के गिरफ्त में आया आरोपी रिश्वत की यह राशि कृषि उपज मंडी के ही कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी को दिलवा रहा था, जिन्हें एसीबी ने रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि पूरे मामले में सबसे बड़े चौंकाने वाली बात तो यह है कि आरोपी जो सब्जी मंडी में जगह दिलाने के नाम पर जो लाइसेंस के नाम पर रिश्वत लेता था, वह सब फर्जीवाड़ा था.

पढ़ें- किसान को जिप्सम पट्टा जारी करने के लिए अधिकारी मांग रहे थे रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

उन्होंने बताया कि अब यह आगामी जांच का विषय है कि आरोपी ने इस प्रकार अब तक कितने लोगों से रिश्वत ऐंठी है, तो जयपुर निवासी कृषि उपज मंडी सचिव के घर पर भी तलाशी के लिए चूरू एसीबी की टीम ने जयपुर एसीबी से संपर्क साध भेजा है. इस दौरान कोतवाली थाने का जाप्ता भी मौजूद रहा.

चूरू. एसीबी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चूरू कृषि उपज मंडी के सचिव और कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को शुक्रवार को उस वक्त अंजाम दिया, जब कृषि उपज मंडी का घूसखोर सचिव घनश्याम मीणा और कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी परिवादी से सब्जी मंडी में दुकान लगाने के लिए लाइसेंस की एवज में 40 हजार रुपए की घूस ले रहे थे. जिन्हें एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी की अगुवाई वाली एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

चूरू में एसीबी की कार्रवाई

एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि आरोपी घनश्याम मीणा जो कृषि उपज मंडी में सचिव के पद पर कार्यरत है, जो जिला मुख्यालय के परिवादी कमल कुमार से सब्जी मंडी में बने टिन शेड में तराजू व सब्जी रखने के लिए जगह दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन जब परिवादी आरोपी कृषि उपज मंडी के सचिव घनश्याम मीणा को पैसे देने लगा तो आरोपी ने 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.

एसीबी के गिरफ्त में आया आरोपी रिश्वत की यह राशि कृषि उपज मंडी के ही कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी को दिलवा रहा था, जिन्हें एसीबी ने रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि पूरे मामले में सबसे बड़े चौंकाने वाली बात तो यह है कि आरोपी जो सब्जी मंडी में जगह दिलाने के नाम पर जो लाइसेंस के नाम पर रिश्वत लेता था, वह सब फर्जीवाड़ा था.

पढ़ें- किसान को जिप्सम पट्टा जारी करने के लिए अधिकारी मांग रहे थे रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

उन्होंने बताया कि अब यह आगामी जांच का विषय है कि आरोपी ने इस प्रकार अब तक कितने लोगों से रिश्वत ऐंठी है, तो जयपुर निवासी कृषि उपज मंडी सचिव के घर पर भी तलाशी के लिए चूरू एसीबी की टीम ने जयपुर एसीबी से संपर्क साध भेजा है. इस दौरान कोतवाली थाने का जाप्ता भी मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.