ETV Bharat / state

चूरूः श्मशान घाट में जलाए गए 7100 दीये, शहीदों को दी श्रद्धांजिल - अखंड भारत की आकृति में पीओके शामिल

चूरू के सुजानगढ़ के युवाओं ने 7100 दीयों को श्मशान घाट में जलाकर अखंड भारत का संदेश दिया. वहीं इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

युवाओं की अनोखी पहल, Unique initiative of youth
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:26 PM IST

चूरू. जिले के सुजानगढ़ कस्बे के युवाओं ने एक अनोखी पहल की है. इस कड़ी में नवयुवक मंडल के युवाओं ने भोजलाई बास स्थित श्मसान घाट में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों दीये जलाए और इन दीयों के जरिए अखंड भारत की आकृति बनाई, जिसमें पीओके का हिस्सा भी शामिल रहा.

श्मशान घाट में जलाए गए 7100 दीये

इस दौरान शहीद भगतसिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई. बाबा भूतनाथ के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया. वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक रंगोलियां बनाई गई.

पढ़ेः मंडावा हारने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का बड़ा बयान...कहा लोग चाहते थे सांसद का पुत्र चुनाव लड़े

कार्यक्रम के दौरान बाबा भूतनाथ की श्मसान में स्थित प्रतिमा के पास भगवान शंकर का त्रिशूल बनाया गया. इस आयोजन में 7100 दीयों से सजावट की गई थी, जिसको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ श्मसान घाट में उमड़ी. इस दौरान कस्बे के युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया.

चूरू. जिले के सुजानगढ़ कस्बे के युवाओं ने एक अनोखी पहल की है. इस कड़ी में नवयुवक मंडल के युवाओं ने भोजलाई बास स्थित श्मसान घाट में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों दीये जलाए और इन दीयों के जरिए अखंड भारत की आकृति बनाई, जिसमें पीओके का हिस्सा भी शामिल रहा.

श्मशान घाट में जलाए गए 7100 दीये

इस दौरान शहीद भगतसिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई. बाबा भूतनाथ के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया. वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक रंगोलियां बनाई गई.

पढ़ेः मंडावा हारने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का बड़ा बयान...कहा लोग चाहते थे सांसद का पुत्र चुनाव लड़े

कार्यक्रम के दौरान बाबा भूतनाथ की श्मसान में स्थित प्रतिमा के पास भगवान शंकर का त्रिशूल बनाया गया. इस आयोजन में 7100 दीयों से सजावट की गई थी, जिसको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ श्मसान घाट में उमड़ी. इस दौरान कस्बे के युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया.

Intro:चूरू_सुजानगढ़ के युवाओं ने 71 सौ दियो से श्मशान घाट में दिया अखंड भारत का संदेश.अखंड भारत की बनाई आकृति में शामिल किया पीओके.शहीदों को श्रद्धांजली देने का युवाओं का अनूठा तरीका।


Body:चूरू_ जिले के सुजानगढ़ कस्बे के युवाओं का अनूठा नवाचार.क्या कभी श्मसान घाट में हजारों दिये एक साथ जलते हुए देखे हैं नहीं देखे तो हम आपको लेकर चलते हैं सुजानगढ़ के भोजलाई बास स्थित श्मसान घाट में जहां पर भोजलाई बास नवयुवक मंडल के युवाओं ने नवाचार करते हुए देश के शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए श्मसान घाट में हजारों दिए जलाये एक साथ इन दियों के जरिए अखंड भारत की आकृति बनाई गई, जिसमे पीओके भी शामिल रहा।


Conclusion:इस दौरान शहीद भगतसिंह को भी श्रद्धांजली दी गई। बाबा भूतनाथ के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक रंगोलियां बनाई गई. कार्यक्रम के दौरान सजाई गई। बाबा भूतनाथ की श्मसान में स्थित प्रतिमा के पास भगवान शंकर का त्रिशूल बनाया गया। अपने आप में अनुपम इस आयोजन में 71सौ दियों से सजावट की गई, जिसको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ भी श्मसान घाट में उमड़ी.इस दौरान कस्बे के युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया


बाईट_श्रवण पारीक, स्थानीय निवासी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.