चूरू. जिले में प्रधान और जिला प्रमुख की सीट पर कब्जा करने की कवायद अब तेज हो गयी है. कांग्रेस भाजपा दोनों में ही जहां बैठकों का दौर जारी है. वहीं अब प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी अपने अंतिम दौर में है.
माना जा रहा है कि 9 नवंबर तक दोनों ही पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. उधर, कांग्रेस के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया भी अब समझ चुके है कि सत्ता तक पहुंचने का रास्ता गांव ढाणियों से ही होकर गुजरता है. अगर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में दावेदारी ठोकनी है तो उससे पहले जिला परिषद और पंचायत समिति के इन चुनावों में विजय हासिल करनी होगी.
पढ़ेंः पंचायत राज चुनाव 2020: चूरू जिले में चार चरणों मे होंगे चुनाव...धारा 144 लागू
साथ ही आलाकमान तक वोटरों पर अपनी मजबूत पकड़ का यह संदेश पहुंचाना होगा. तभी उन्हें आगामी चुनावों में अपने भाग्य को आजमाने का फिर से मौका मिल सकता है. अगर परिणाम इनके विपरीत होते है तो इन्हें संघर्ष भी करना पड़ सकता है. इसीलिए मंडेलिया अब उम्मीदवारों की घोषणा करने से पहले कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों का मन टटोल रहे है और चुनावों में दावेदारी जता रहे लोगों से बंद कमरे में चर्चा कर रहे हैं.