चित्तौड़गढ़. सेना नायक शहीद लादू लाल का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम विदाई में शहीद को श्रद्धांजलि देने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. गुरुवार दोपहर में शहीद का पार्थिव शरीर डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचा, जंहा सेना के स्टेशन हेडक्वार्टर उदयपुर द्वार पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने भी एयरपोर्ट पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां से सेना के वाहन द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां रास्ते में जगह-जगह लोगों ने लादू लाल अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, लादू लाल तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते हुए शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
शहीद का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया. पत्नी सुरभि सहित परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. महिलाएं तो कई बार बेसुध हो रही थीं. पैतृक निवास से निकली अंतिम यात्रा के दौरान हर कोई भावुक नजर आया. अंतिम यात्रा नारायणपुरा रोड स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची, जहां सेना के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें : लद्दाख में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का लाल शहीद, कल शाम तक शव पहुंचने की संभावना
शहीद को उनके 3 वर्षीय पुत्र जीवांशु ने मुखाग्नि दी. इस दृश्य को देख वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं. इससे पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव ललित बोरीवाल सहित कई गणमान्यजनों ने शहिद को श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने विधायक कोष से शहीद स्मारक में भराव एवं सभा भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की.