रतनगढ़ (चूरू). स्थानीय वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए चिंकारा हिरण का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही हिरण का शव बरामद किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
वन विभाग को सोमवार शाम को सूचना मिली कि गांव भोजासर की रोही में एक व्यक्ति ने चिंकारा हिरण का शिकार किया है. पुलिस के साथ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आरोपी मोहन लाल नायक निवासी रतनादेसर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से हिरण का शव बरामद किया है.
यह भी पढ़ें. करोड़ों रुपए के प्लॉट विवाद में युवक की हत्या, चाकुओं से किया गया वार...चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा हत्यारों को
वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया. जबकि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी के कब्जे से दो टोपीदार बंदूक भी बरामद की है. पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई जीप को भी जब्त कर लिया है.