चूरू. जिला प्रशासन ने भले ही चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन शहर के बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा यह चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है. इस जानलेवा चाइनीज मांझे के शिकार मासूम और बेजुबान पक्षी हो रहे हैं. जिनको यह पता भी नहीं कि आखिरकार यह हो क्या रहा है.
अस्पताल में दर्द से कराहा रही चार वर्षीय मासूम को यह पता भी नहीं की उसके साथ हुआ क्या है. लेकिन असहनीय दर्द उसकी आँखों में आंसू बनकर निकल रहे हैं हालांकि जिला प्रसाशन ने इस चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंद लगा खानापूर्ति तो कर ली, लेकिन जमीनी स्तर पर इस मांझे की बिक्री पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुआ है.
पढ़ें- चूरूः ज्वैलर को फोन पर धमकी देकर मांगी 2 लाखी की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वार्ड नंबर 45 की चार साल की जयसी अपने दादा के साथ बाइक पर आगे बैठी जा रही थी. तभी चाइनीज मांझे ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. गम्भीर अवस्था में परिजनों ने जयसी को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसके गले पर सात टांके लगे हैं. अस्पताल में भर्ती मासूम दर्द से करहा रही है. जिसके बाद परिजन भी यह कह रहे हैं कि प्रशासन सख्त कारवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है. अगर प्रभावी कारवाई होती तो आज यह नौबत नहीं आती.