सरदारशहर (चूरू). जहां लॉकडाउन के चलते घरों में रहने वाला हर व्यक्ति, घर से बाहर निकलने के लिए आतुर है. वहीं चूरू में सरदारशहर के रहने वाले बच्चों ने घर में ही रहकर लोगों की जागरुकता के लिए एक अच्छा संदेश दिया है. लॉकडाउन के बीच छोटे-छोटे बच्चों पर रामायण का असर सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में ये बच्चे अपने घर पर रहकर रामायण के गेट अप में आकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही साथ कोरोना से बचाव की वीडियो बनाकर लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि चूरू एसपी ने चूरू वासियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ है. इस प्रतियोगिता में बच्चे अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से भाग ले सकते हैं. इसी के तहत सरदारशहर के वार्ड 20 में रहने वाले एक ही परिवार के बच्चों ने रामायण का गेट अप धारण कर यहां से गुजरने वाले लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किए. साथ ही साथ घर के अंदर ही रामायण के अलग-अलग प्रसंगों पर अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, जो कि अब वायरल भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके लोगों को गृह जिले के लिए किया जाएगा रवानाः चूरू कलेक्टर
बच्चों की इन गतिविधियों को हर कोई सराहना कर रहा है. साथ ही घर पर रह रहे बच्चे समय का सदुपयोग करते हुए भी नजर आ रहे हैं और अपनी संस्कृति से भी रूबरू हो रहे हैं. जहां कुछ लोगों के लिए यह लॉकडाउन परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं इस लॉकडाउन को इन बच्चों ने कुछ करने का जरिया बना लिया है. बच्चे इस लॉकडाउन के बीच अलग-अलग गतिविधियां कर रहे हैं. इन बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों की आसपास के लोग भी सराहना कर रहे हैं.
इन बच्चों का रहा रोल...
प्रीतम, रोहित, भावेश, शिवम, मयंक और भोजक, इन बच्चों ने घर के दरवाजे पर बैठकर आने जाने वालों को घरों में रहने का संदेश दिया. साथ ही बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया है कि बिना काम अपने घरों से न निकले, समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं और पीएम मोदी द्वारा किए गए आह्वान का पालन करें. वाकई में छोटे-छोटे बच्चों की ये पहल सराहनीय है और इनकी यह पहल जल्द ही रंग लाएगी. जल्द ही इन छोटी-छोटी कोशिश की मदद से देश कोरोना मुक्त होगा.