सरदारशहर (चूरू). 20 माह से वेतन नहीं मिलने का दर्द क्या होता है, यह आज भीख मांग कर कार्मिकों ने बताया. सरदारशहर के मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना कार्मिक संघ के कार्मिकों ने बुधवार को हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग कर अपना विरोध जाहिर किया. इस दौरान कार्मिकों ने नगरपालिका के आगे और घंटाघर के पास भीख मांगी.
कार्मिक संघ के तहसील अध्यक्ष शेखर सोनी ने बताया कि तहसील के मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच कार्मिकों को 20 माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते परिवार चलाने में भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन दिए गए. इसके बाद 15 जून से कार्य का बहिष्कार चल रहा है, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन्हें वेतन नहीं देती है तो मजबूरन अपना परिवार चलाने के लिए उन्हें भीख मांगनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ेंः CWC की बैठक में गहलोत ने रखी राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग
उन्होंने कहा कि अनेकों बार ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया गया, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते आक्रोशित क्रामिक बुधवार को अपना घर चलाने के लिए भीख मांगने पर मजबूर हुए हैं. इस मौके पर कार्मिकों ने गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पर शेखर सोनी, शक्ति सिंह, तनसुख, दामोदर, गोविन्द, सुरेन्द्र, प्रमोद शर्मा, लिछुराम, रमेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.