चूरू. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से अुनच्छेद 370 हटाए जाने की पेशकश करने के साथ ही चुरु में खुशी की लहर दिखाई दी. भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही राष्ट्रवादी संगठनों के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे फोड़ कर खुशी जताई.
कश्मीर से अुनच्छेद 370 हटाए जाने के प्रस्ताव पर चूरू के लोगों का कहना है कि यह देश के लिए दूसरी दीपावली है. इस फैसले पर चूरू के लोगों ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया.
भाजपा कार्यालय में मनाई गई खुशी-
चूरू के जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिला महामंत्री दौलत तंवर और जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है' जैसे नारे लगाकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया.
पढ़ें: भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन
लोहिया कॉलेज में एबीवीपी ने पटाखे फोड़ मनाई खुशी-
एबीवीपी ने जिला संयोजक हरीश वर्मा के नेतृत्व में राज्य के लोहिया महाविद्यालय ने अुनच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले पर खुशी मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे को बधाई देकर अुनच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का स्वागत किया.
पढ़ें: आर्टिकल 370 का संकल्प पारित होते ही इस BJP विधायक का भी 'संकल्प' हुआ पूरा...1990 से जारी था
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने अुनच्छेद 370 हटा कर बहुत अच्छा निर्णय किया है. यह जो 70 साल से अुनच्छेद 370 देश पर जख्म बनी हुई थी उसका पूरी तरह से ऑपरेशन कर दिया गया है.
भाजपा के जिला महामंत्री दौलत पवार का कहना है कि अुनच्छेद 370 हटाना देश के लिए एक ऐतिहासिक फैसला है. जम्मू कश्मीर को दो राज्य बनाकर केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने से करने वाला निर्णय देश के लिए बहुत हितकारी है. एबीवीपी के जिला संयोजक हरीश वर्मा ने अुनच्छेद 370 हटाने के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार का आभार जताया. वर्मा ने कहा कि अुनच्छेद 370 हटाना सरकार का बहुत ही अच्छा निर्णय है.