ETV Bharat / state

Road Accident In Churu : नेशनल हाइवे 709 पर हुआ भीषण सड़क हादसा...दो कारों की भिड़ंत, 3 की मौत 5 घायल - Three killed in Churu road accident

चूरू जिले के हमीरवास थाना इलाके में चांदगोठी गांव के पास नेशनल हाइवे 709 पर भीषण सड़क हादसा (road accident in Churu) हुआ. यहां दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए.

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:30 PM IST

चूरू. हमीरवास थाना इलाके में चांदगोठी गांव के पास नेशनल हाइवे पर दो कारें आमने-सामने भिड़ गईं. इस भीषण टक्कर में कारों में सवार तीन लोगों की मौत (Three killed in Churu road accident ) हो गई जबकि पांच घायल हो गए. हादसे नेशनल हाइवे 709 पर सादुलपुर-पिलानी सड़क पर शनिवार देर शाम को हुआ.

कारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराने के बाद कारों के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद हमीरवास थाना अधिकारी विकास जांगिड़ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को पिलानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतकों में से एक की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस के मुताबिक गांव लाखलान बड़ी के रहने वाले गिरवर सिंह अपनी पत्नी सरमेश, भाई सतवीर, बेटा पुष्पेंद्र और पोते यशवर्धन के साथ पिलानी जा रहे थे. पूरा परिवार गांव लाखलान बड़ी में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर पिलानी लौट रहा था. चांदगोठी गांव के पास पिलानी से सादुलपुर जा रही कार से इस परिवार की कार आमने सामने टकरा गई.

पढ़ें-Cloth Thief Arrested In Jaipur: फैक्ट्रियों से चुराते थे महंगा कपड़ा..गली-गली फेरी लगाकर बेचते थे, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग

दूसरी कार में गांव गोठया बड़ी निवासी राजेंद्र धानक, लसेड़ी गांव निवासी वीर सिंह और इनका का एक रिश्तेदार था. हादसे में राजेंद्र, वीर सिंह और उनके रिश्तेदार की मौत (death in car accident in churu) हो गई. दूसरी कार में सवरा गिरवर और उसके परिवार के लोग घायल हो गए. घायलों को पिलानी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि मृतकों के शव राजकीय रेफरल अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

चूरू. हमीरवास थाना इलाके में चांदगोठी गांव के पास नेशनल हाइवे पर दो कारें आमने-सामने भिड़ गईं. इस भीषण टक्कर में कारों में सवार तीन लोगों की मौत (Three killed in Churu road accident ) हो गई जबकि पांच घायल हो गए. हादसे नेशनल हाइवे 709 पर सादुलपुर-पिलानी सड़क पर शनिवार देर शाम को हुआ.

कारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराने के बाद कारों के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद हमीरवास थाना अधिकारी विकास जांगिड़ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को पिलानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतकों में से एक की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस के मुताबिक गांव लाखलान बड़ी के रहने वाले गिरवर सिंह अपनी पत्नी सरमेश, भाई सतवीर, बेटा पुष्पेंद्र और पोते यशवर्धन के साथ पिलानी जा रहे थे. पूरा परिवार गांव लाखलान बड़ी में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर पिलानी लौट रहा था. चांदगोठी गांव के पास पिलानी से सादुलपुर जा रही कार से इस परिवार की कार आमने सामने टकरा गई.

पढ़ें-Cloth Thief Arrested In Jaipur: फैक्ट्रियों से चुराते थे महंगा कपड़ा..गली-गली फेरी लगाकर बेचते थे, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग

दूसरी कार में गांव गोठया बड़ी निवासी राजेंद्र धानक, लसेड़ी गांव निवासी वीर सिंह और इनका का एक रिश्तेदार था. हादसे में राजेंद्र, वीर सिंह और उनके रिश्तेदार की मौत (death in car accident in churu) हो गई. दूसरी कार में सवरा गिरवर और उसके परिवार के लोग घायल हो गए. घायलों को पिलानी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि मृतकों के शव राजकीय रेफरल अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.