ETV Bharat / state

चूरू: बारातियों से भरी कार पलटी, दो ट्रकों में भीषण टक्कर

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:07 AM IST

चूरू में बारातियों से भरी कार पलट गई. इस दौरान पांच से अधिक बाराती घायल हुए. वहीं नेशनल हाईवे- 52 पर घी से भरे ट्रक और कपड़े से भरे ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रक चालक हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. फिलहाल, यातायात पुलिस ने जाम खुलवाया.

चूरू न्यूज  दो ट्रकों में टक्कर  नेशनल हाईवे 52  रोलसाहबसर  बारातियों से भरी कार पलटी  road accident  Churu News  Bump into two trucks  National Highway 52  Rollsubhsar
चूरू में दो जगह सड़क हादसा

चूरू. जिला मुख्यालय के अगुणा मोहल्ले से रोलसाहबसर के लिए रवाना हुई बारातियों की कार पलट जाने से कार में सवार करीब आधा दर्जन बाराती इस सड़क हादसे में घायल हो गए. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है.

चूरू में दो जगह सड़क हादसा

हादसे में घायल हुए बाराती के परिजन ने बताया कि अगुणा मोहल्ले से रोलसाहबसर के लिए यह बारात रवाना हुई थी. रोलसाहबसर पहुंचने से तीन किलोमीटर पहले ही कार के आगे गाय आ जाने से यह हादसा हुआ और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस आपातकालीन वार्ड पहुंची और हादसे की जानकारी सम्बंधित थाना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: अजमेरः सालाना उर्स पर जा रहे जायरिनों को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, तीन की मौत, मुआवजे का एलान

इधर, चूरू बाईपास एनएच पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रक चालक गम्भीर घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक के आगे से परखच्चे उड़ गए. ये तो गनीमत रही कि इस भीषण सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. एक ट्रक घी से भरा हुआ था तो एक ट्रक कपड़े से भरा हुआ था, जो पानीपत से अहमदाबाद जा रहा था. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने हाईवे पर लगे इस जाम को खुलवाया. हादसे में घी से भरे ट्रक का चालक का राजकीय भर्तिया अस्पताल में उपचार जारी है.

चूरू. जिला मुख्यालय के अगुणा मोहल्ले से रोलसाहबसर के लिए रवाना हुई बारातियों की कार पलट जाने से कार में सवार करीब आधा दर्जन बाराती इस सड़क हादसे में घायल हो गए. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है.

चूरू में दो जगह सड़क हादसा

हादसे में घायल हुए बाराती के परिजन ने बताया कि अगुणा मोहल्ले से रोलसाहबसर के लिए यह बारात रवाना हुई थी. रोलसाहबसर पहुंचने से तीन किलोमीटर पहले ही कार के आगे गाय आ जाने से यह हादसा हुआ और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस आपातकालीन वार्ड पहुंची और हादसे की जानकारी सम्बंधित थाना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: अजमेरः सालाना उर्स पर जा रहे जायरिनों को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, तीन की मौत, मुआवजे का एलान

इधर, चूरू बाईपास एनएच पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रक चालक गम्भीर घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक के आगे से परखच्चे उड़ गए. ये तो गनीमत रही कि इस भीषण सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. एक ट्रक घी से भरा हुआ था तो एक ट्रक कपड़े से भरा हुआ था, जो पानीपत से अहमदाबाद जा रहा था. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने हाईवे पर लगे इस जाम को खुलवाया. हादसे में घी से भरे ट्रक का चालक का राजकीय भर्तिया अस्पताल में उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.