रतनगढ़ (चूरू). स्थानीय नगर पालिका की ओर से प्रमुख बाजार अगुना बाजार में सुबह दुकानों के आगे बनी सीढ़ियां और चबूतरे को जसीबी से तोड़ने के विरोध में सभी व्यापारिक संगठनों ने बाजार बंद रखा है और घंटाघर के पास एकत्रित होकर सभा की है. इस सभा को व्यापारिक नेताओं और राजनेताओं ने सम्बोधित किया है.
सभा को विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, लोकसभा सांसद राहुल कस्वां, विधायक अभिनेश महर्षि, चूरू के हरलाल सारण, भाजपा नेता बजरंग गुर्जर, इन्द्र कुमार, विकास रिणवा सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया है. इस बीच व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी देते हुए घंटाघर के पास धरने पर बैठ गया है. वहीं राठौड़, कस्वां और महर्षि ने व्यापारियों का हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- SC-ST एक्ट की धारा 15-A (3) में पीड़िता को सुनना आवश्यक, HC ने दिया आदेश
करीब 10 घंटे बाद भी प्रशासन का मौके पर नहीं पहुंचने से व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया. इसके बाद घंटाघर के पास बाजारों के आगे जाम लगाकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आमने सामने हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.