सुजानगढ़ (चूरू). ग्राम पंचायत लोढसर के गांव धां की रोही में स्थित एक खेत में लगे हुए 105 फीट ऊंचे विद्युत पोल से एक व्यक्ति का शव मिला है. शनिवार शाम करीब 06 बजे ग्वाले ओमदान चारण ने विद्युत पोल पर शव को देखकर सरपंच कन्हैया लाल शर्मा को सूचना दी.
जिसके बाद शर्मा ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. विद्युत पोल पर शव होने की सूचना मिलते ही सुजानगढ़ डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, एसआई हंसराज लूणा, सालासर एसएचओ डॉ महेन्द्र सैन, नायब तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर, विद्युत विभाग के एक्सईएन धीराचंद शिवराण, सालासर एईएन सुनील निठारवाल, मय जाप्ते के मौके पर पंहुचे.
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली सप्लाई बंद करवाई. उसके बाद विद्युत विभाग के दो कर्मचारी पोल पर चढ़े और रस्सी की सहायता से शव को नीचे उतारा. शव को उतारने में टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम सुंदर स्वर्णकार और सदस्यों ने सहयोग किया. उसके बाद शव को राजकीय बगड़िया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ें- VIRAL VIDEO: सऊदी अरब में फंसे 13 युवकों ने वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार
वहीं, देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. मृतक की जेब से कालूराम मेघवाल नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड की फोटो कॉपी मिली है. शव 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. मृतक के बारे में पता लगाया जा रहा है.