चूरू. जिले में नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस 60 वार्डों में से सीधे 57 वार्ड में चुनाव लड़ेगी,क्योंकि तीन वार्डों में कांग्रेस निर्दलीयों को समर्थन देगी.कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है.एक दिन पहले जहां कांग्रेस के 26 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, वहीं शेष बचे हुए प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बीजेपी प्रत्याशियों सामूहिक नामांकन किया
बीजेपी के 58 पार्षद प्रत्याशियों ने जहां एक साथ रैली के रूप में पहुंचकर सामूहिक नामांकन दाखिल किया, तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्डों से समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया.
प्रत्याशियों के चयन में भाजपा कांग्रेस से आगे
चूरू नगर परिषद चुनाव में प्रत्याशियों की सूची जारी करने में बीजेपी कांग्रेस से आगे रही. भाजपा ने एक दिन पहले ही जहां अपने 58 प्रत्याशियों और दो समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी, तो वहीं कांग्रेस की सूची नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन जारी की जा गई.
पढ़ेः अशोक गहलोत को अपनी और दूसरी पार्टियों में 'नए नेतृत्व' को लेकर ऐतराज हैः सतीश पूनिया
भाजपा कांग्रेस से आगे
प्रत्याशियों के चयन में भी भाजपा कांग्रेस से आगे रही. बीजेपी के जहां 60 वार्ड में से 58 उम्मीदवार टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी 57 ही है. यानी कि कांग्रेस प्रत्याशी चयन के मामले में भी बीजेपी से पीछे रही. यानी कि कांग्रेस सीधे 57 पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं भाजपा 58 सीटों पर सीधे चुनाव लड़ेगी.
विकास के मुद्दों पर कांग्रेस का बोर्ड
चूरू नगर परिषद में कांग्रेस 57 वार्डों में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तीन वार्डों में निर्दलीयों को समर्थन दिया जाएगा. पार्टी के सभी पार्षद प्रत्याशियों ने मगंलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं विकास के मुद्दों पर कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.