चूरू. जिले के तारानगर में गुरुवार को राजकीय अस्पताल के सामने स्थित नोहरे में भाजपा नेता राकेश जांगिड़ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विशिष्ट अतिथि रामसिंह कस्वां के साथ ही जयनारायण पूनिया ने शिरकत की.
जनसभा को संबोधित करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल को वादाखिलाफी का कार्यकाल बताया. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. गहलोत सरकार ने बेरोजगार युवाओं को भत्ता किसानों के पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा के साथ जनादेश प्राप्त किया लेकिन सत्ता में आते ही अपने सारे वादे भूल गई.
पढ़ें- प्रदेश में सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा नीति 2019 जारी, 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 1 साल के शासन को विफल बताते हुए कहा कि चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जनता त्रस्त है कानून व्यवस्था बिलकुल बिगड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग दुखी और परेशान है एक साल से राज्य में ना कानून है और ना विकास की योजनाएं हैं. आम आदमी दहशत के माहौल में जी रहा है. उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कांग्रेस सरकार विफल हो चुकी है. इस सरकार के शासन में किसान, बेरोजगार और युवा दुखी हैं. सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है.
पूर्व सांसद राम सिंह कस्वां ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरे जिले में जगह-जगह धरने पर बैठने पर मजबूर है. तारानगर में बीमा क्लेम सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना तहसील कार्यालय पर चल रहा है. कांग्रेस सरकार में विकास कार्यों पर ब्रेक लग गए है. जनसभा में राकेश जांगिड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में विकास कार्यों पर बिलकुल रोक लग गई है. सरकार विकास कार्य करवाने की जगह भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिनका पहले उदघाटन हो चुका है उन पटिकाओं को हटा दुबारा उदघाटन कर झूठी वाहवाही लूट रही है.
पढ़ें- विकास कार्य में CM गहलोत से भी आगे निकले ये विधायक...
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, पूर्व विधायक जयनारायण पूनियां, महावीर पूनियां सहित भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. जनसभा के बाद राजेंद्र राठौड़ और रामसिंह कस्वां सहित राकेश जांगिड़ के नेतृत्व में विशाल रैली निकाल कर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे लेकिन अधिकारी के नहीं मिलने पर कार्यालय के बाहर ही सभी कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठ गए. वहीं, सूचना मिलने पर एसडीएम अर्पिता सोनी मौके पर पहुंची और 24 दिसंबर को संबंधित अधिकारियों को बुला कर जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करवा कर समाधान का आश्वासन दिया.