चूरू. भाजपा बिजली और पानी के मुद्दों पर अब जिले में आंदोलन करने की तैयारी में है. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आंदोलन में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य गाइडलाइन का ख्याल रखा जाएगा. गर्मी के शुरुआती दिनों में ही जिले के कई शहर और गांवों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है और बिजली की कटौती भी शुरू हो गई है.
भाजपा की ओर से आंदोलन की रूपरेखा प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सामने रखी गई. जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि पार्टी चार जून को जिले में आंदोलन करेगी और इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. इसी तरह कांग्रेस को दूसरे कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के नाम पर मामले दर्ज किए गए.
पढ़ेंः कोरोना संकट: कोटा स्टोन व्यापार पर मंदी की मार , दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी
कार्यकर्ताओं पर मुकदमे गलत
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रतननगर में पेयजलापूर्ति की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं पर प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर मुकदमें दर्ज करना गलत है. कार्यकर्ता पेयजल की मांग कर रहे थे. जिले के 25 से ज्यादा गांवों में पेयजल संकट गहराया हुआ है. बिजली कटौती भी चार से पांच घंटे हो रही है.
प्रेस वार्ता में भाजपा की ओर से लॉकडाउन के दौरान भामाशाहों की मदद से किए गए राहत कार्यों, पीएम केयर्स फंड में पार्टी की ओर से जमा करवाई गई राशि और अन्य कार्यों की जानकारी दी गई.
पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ लेने के बाद ही बिहारी छात्रों को आने दियाः सुशील कुमार मोदी
सीआई विष्णुदत्त सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग एक बार फिर से की गई. इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला और पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा मौजूद थे. भाजपा कार्यकर्ताओं पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के नाम पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे है. वाजिब मांग करने पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है.