ETV Bharat / state

चूरू में भाजपा जरूरतमंदों को बांटेगी चरण पादुका, पक्षियों के लिए रखा गया अक्षय पात्र - Rajasthan News

चूरू में भाजपा की और से जरूरतमंदों व दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों के लिए चरण पादुका उपलब्ध करवायी गई है. इसकी शुरुआत गुरुवार से की गई है. पहले चरण में 6100 जोड़ी चप्पल बांटी जाएगी. वहीं भाजपा की ओर से नेचर पार्क में एक अक्षय पात्र लगाया गया है. जिसमें पक्षों के चुग्गे के लिए अनाज रखा गया है.

churu news, चूरू समाचार
भाजपा प्रवासियों और जरूरतमंदों को बाटेंगी चप्प
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:22 PM IST

चूरू. भाजपा अब जरूरतमंद लोगों और दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों को चरण पादुका (चप्पल) बांटेगी. विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने आवास पर अभियान का शुभारंभ किया. पहले चरण में 6100 चप्पलों की जोड़ी बांटी जाएगी. इस अभियान में भाजपा की ओर से भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा. पहले दिन गुरुवार को 6100 चप्पल जोड़ी एक निजी कंपनी की ओर से उपलब्ध करवायी जाएगी.

चूरू में भाजपा जरूरतमंदों को बांटेगी चरण पादुका

इसी तरह भाजपा की ओर से नेचर पार्क में पक्षियों के लिए अक्षय पात्र रखा गया. इस पात्र में पक्षियों के लिए दो क्विंटल अनाज भी रखा गया. इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता भामाशाहों के सहयोग से पूरे साल अक्षय पात्र में अनाज की व्यवस्था रखेंगे. ताकि नेचर पार्क में पक्षियों को खाने के लिए दाना उपलब्ध हो सके.

ये पढ़ें: 1300 पुलिस जवानों को मिल सकता है 'Out of turn promotion' का तोहफा, CM गहलोत की हरी झंडी का इंतजार

BJP will distribute slippers, Slippers distribution in Churu, भाजपा बांटेगी चप्पल
अक्षय पात्र योजना शुरू

परिंडा अभियान को गति दी

भाजपा की ओर से चूरू में एक परिंडा- एक पालक अभियान के तहत अक्षय पात्र योजना शुरू की गयी है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि यह एक अनूठी योजना है. इससे पक्षियों को समय पर दाना-पानी उपलब्ध हो सकेगा. वहीं जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 500 से ज्यादा के परिंडे विभिन्न स्थानों पर लगाए है. इनमें दाना पानी की व्यवस्था भी कार्यकर्ता ही करते है. बीजेपी की ओर से भामाशाहों के सहयोग से चूरू तहसील के 36 गांवों की रजिस्टर्ड गौशालाओं में तरबूज और हरी सब्जी की व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला और पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा भी मौजूद रहें.

चूरू. भाजपा अब जरूरतमंद लोगों और दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों को चरण पादुका (चप्पल) बांटेगी. विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने आवास पर अभियान का शुभारंभ किया. पहले चरण में 6100 चप्पलों की जोड़ी बांटी जाएगी. इस अभियान में भाजपा की ओर से भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा. पहले दिन गुरुवार को 6100 चप्पल जोड़ी एक निजी कंपनी की ओर से उपलब्ध करवायी जाएगी.

चूरू में भाजपा जरूरतमंदों को बांटेगी चरण पादुका

इसी तरह भाजपा की ओर से नेचर पार्क में पक्षियों के लिए अक्षय पात्र रखा गया. इस पात्र में पक्षियों के लिए दो क्विंटल अनाज भी रखा गया. इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता भामाशाहों के सहयोग से पूरे साल अक्षय पात्र में अनाज की व्यवस्था रखेंगे. ताकि नेचर पार्क में पक्षियों को खाने के लिए दाना उपलब्ध हो सके.

ये पढ़ें: 1300 पुलिस जवानों को मिल सकता है 'Out of turn promotion' का तोहफा, CM गहलोत की हरी झंडी का इंतजार

BJP will distribute slippers, Slippers distribution in Churu, भाजपा बांटेगी चप्पल
अक्षय पात्र योजना शुरू

परिंडा अभियान को गति दी

भाजपा की ओर से चूरू में एक परिंडा- एक पालक अभियान के तहत अक्षय पात्र योजना शुरू की गयी है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि यह एक अनूठी योजना है. इससे पक्षियों को समय पर दाना-पानी उपलब्ध हो सकेगा. वहीं जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 500 से ज्यादा के परिंडे विभिन्न स्थानों पर लगाए है. इनमें दाना पानी की व्यवस्था भी कार्यकर्ता ही करते है. बीजेपी की ओर से भामाशाहों के सहयोग से चूरू तहसील के 36 गांवों की रजिस्टर्ड गौशालाओं में तरबूज और हरी सब्जी की व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला और पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा भी मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.