ETV Bharat / state

सीपी जोशी बोले- राजेंद्र राठौड़ ने मजबूती से काम किया, वरिष्ठता के अनुसार तय की जाएगी भूमिका - BJP CP Joshi

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ट्रेन से जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए निकले. इस दौरान चूरू में ट्रेन रुकी तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बातचीत में कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया. साथ ही राजेंद्र सिंह राठौड़ की भूमिका के सवाल पर भी जवाब दिया.

सीपी जोशी बोले
सीपी जोशी बोले
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 4:32 PM IST

सीपी जोशी

चूरू. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ की आगे की भूमिका के सवाल पर कहा कि राठौड़ ने सरकार में मंत्री के रूप में और विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष के रूप में बड़ी भूमिका अदा की है. राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी की मजबूती को लेकर काम किया है. वह हमेशा वरिष्ठ नेता की भूमिका में रहे हैं और आगे भी उनकी वरिष्ठता को देखते हुए पार्टी उनकी भूमिका तय करेगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर कटाक्ष किया.

दरअसल, जयपुर से श्रीगंगानगर जाते समय सीपी जोशी की ट्रेन कुछ समय के लिए चूरू रेलवे स्टेशन पर रुकी थी, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बातचीत करते हुए कांग्रेस नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव के हार के गम से निकले नहीं हैं. अब कांग्रेस को करणपुर चुनाव में हार का डर है. जोशी ने कहा करणपुर में कमल खिलेगा, ये वहां की जनता ने तय कर लिया है.

पढ़ें. राहुल गांधी की यात्रा पर सीपी जोशी का हमला, कहा-जिन लोगों ने कुर्सी के लिए भारत माता के टुकड़े किए, उनकी कौनसी विचारधारा

मंत्रियों को विभाग बांटने के सवाल पर जोशी ने कहा कि मंत्रियों को बहुत जल्द मंत्रालय दिए जाएंगे. अभी राजस्थान भय मुक्त, अपराध मुक्त राज्य की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है. महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गम्भीर है. पेपर लीक को लेकर एसआईटी का गठन किया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई गई है. गरीबों के लिए ध्येय बनाकर काम करने वाली सरकार ने 450 रुपए में सिलेंडर देने की योजना सरकार ने पहले महीने में ही लागू की है. गरीब का कल्याण गरीब का उत्थान हमारे लिए प्रमुख है, राजस्थान की जनता की आशा पर खरा उतरेंगे.

सीपी जोशी

चूरू. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ की आगे की भूमिका के सवाल पर कहा कि राठौड़ ने सरकार में मंत्री के रूप में और विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष के रूप में बड़ी भूमिका अदा की है. राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी की मजबूती को लेकर काम किया है. वह हमेशा वरिष्ठ नेता की भूमिका में रहे हैं और आगे भी उनकी वरिष्ठता को देखते हुए पार्टी उनकी भूमिका तय करेगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर कटाक्ष किया.

दरअसल, जयपुर से श्रीगंगानगर जाते समय सीपी जोशी की ट्रेन कुछ समय के लिए चूरू रेलवे स्टेशन पर रुकी थी, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बातचीत करते हुए कांग्रेस नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव के हार के गम से निकले नहीं हैं. अब कांग्रेस को करणपुर चुनाव में हार का डर है. जोशी ने कहा करणपुर में कमल खिलेगा, ये वहां की जनता ने तय कर लिया है.

पढ़ें. राहुल गांधी की यात्रा पर सीपी जोशी का हमला, कहा-जिन लोगों ने कुर्सी के लिए भारत माता के टुकड़े किए, उनकी कौनसी विचारधारा

मंत्रियों को विभाग बांटने के सवाल पर जोशी ने कहा कि मंत्रियों को बहुत जल्द मंत्रालय दिए जाएंगे. अभी राजस्थान भय मुक्त, अपराध मुक्त राज्य की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है. महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गम्भीर है. पेपर लीक को लेकर एसआईटी का गठन किया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई गई है. गरीबों के लिए ध्येय बनाकर काम करने वाली सरकार ने 450 रुपए में सिलेंडर देने की योजना सरकार ने पहले महीने में ही लागू की है. गरीब का कल्याण गरीब का उत्थान हमारे लिए प्रमुख है, राजस्थान की जनता की आशा पर खरा उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.