चूरू. कांग्रेस किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश में अस्थिरता फैलाने का प्रयास कर रही है. मोदी सरकार द्वारा लाए गए ये तीनों कृषि कानून वोट के लिए नहीं, बल्कि किसानों के कल्याण करने के लिए लाए गए हैं. यह कहना है भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का. मेघवाल गुरुवार को चूरू दौरे पर रहे और जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.
कैलाश मेघवाल ने दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि इन तीनों कानूनों के खिलाफ कुछ लोग व संगठन किसानों का मुखौटा लगाकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कृषि कानूनों का लाभ बताते हुए कहा कि किसान अपनी फसल को कहीं भी मंडी या बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि इन कानूनों की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी, जिसे अब मोदी सरकार ने लागू किया है.
पढ़ें- गहलोत सरकार के 2 साल को भाजयुमो ने मनाया काला दिवस, सिविल लाइंस फाटक पर किया विरोध-प्रदर्शन
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस अधिनियम को लागू करने का वादा किया गया था. परंतु जब मोदी सरकार के द्वारा इसे लागू कर दिया गया तो विपक्ष इसका विरोध कर रही है. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि प्रदेश के अब तक के इतिहास की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है. गहलोत सरकार, पंचायती राज चुनाव के प्रदेश में नतीजे बताते हैं कि अगर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव हो जाए तो जनता सरकार को आइना दिखा दे.