चूरू. जिले में भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में 200 से ज्यादा नए प्राथमिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. वहीं सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई.
बता दें कि भाजपा के चूरू जिले में नए प्राथमिक सदस्यों का आंकड़ा जहां एक लाख 34 हजार तक पहुंच गया है. वहीं सक्रिय सदस्यों की संख्या महज 1565 ही है. सक्रिय सदस्यता का दर्जा उसी कार्यकर्ताओं को मिलता है जिसने कि खुद 25 नए सदस्य बनाए हो.
ये पढें: चूरू में पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया हेलमेट का महत्व
भाजपा के जिले में 1 लाख 34 हजार नए सदस्य
भाजपा ने चूरू जिले में 1 लाख 34 हजार नए प्राथमिक सदस्य बनाये है. लेकिन पार्टी ने अभी तक एक लाख सदस्यों का ही पंजीकृत डेटा तैयार किया है. वहीं अब नए सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए जिला भाजपा की ओर से पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. खासकर उन जगहों पर जहां कि सदस्यता अभियान ज्यादा गति नहीं पकड़ सका है.
बता दें कि बीजेपी के जिले में 29 मंडल है और 1570 से ज्यादा बूथ. पार्टी ने नए सदस्यों का मंडल और बूथ वार डाटा तैयार किया है. वहीं 100 बूथ ऐसे हैं जहां पर भाजपा का एक भी प्राथमिक सदस्य नहीं है. पार्टी का जोर इन्हीं बूथों पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का रहेगा.