ETV Bharat / state

चूरू: वार्ड 16 में अतिक्रमण हटाने की मांग, भाजपा ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन - churu news

चूरू के वार्ड 16 में रात को अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एक व्यक्ति के अपने मकान के बाहर बीच सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करने का विरोध किया गया है.

चूरू न्यूज, churu news, Demand for encroachment, BJP gave memorandum,Churu BJP Memorandum
अतिक्रमण हटाने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 2:55 PM IST

चूरू. शहर के वार्ड 16 में बुधवार रात को अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार को भाजपाइयों ने कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन देकर विरोध जताया. ज्ञापन उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में दिया गया. ज्ञापन में मांग की गई है, कि वार्ड 16 के एक व्यक्ति ने अपने मकान के बाहर बीच सड़क पर निर्माण कार्य शुरू कर रखा है.

अतिक्रमण हटाने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता और नगर परिषद प्रतिपक्ष की नेता विमला गढ़वाल के नेतृत्व में राठौड़ के आवास से पैदल मार्च के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद कार्यकताओं ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर भी विरोध जताया.

बुधवार रात को 2 पक्ष हुए आमने-सामने

राजकीय शारदा स्कूल के पास निर्माणाधीन भवन को लेकर दो पक्षों में बुधवार रात को विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है, कि चूरू शहर में अभी नई नगरपरिषद बनी है. इसके साथ ही अतिक्रमण के काम शुरू हो चुके हैं. जनता के सामने सड़कों के बीच अतिक्रमण हो रहे हैं, जिसके विरोध में मोहल्ले के लोग ज्ञापन देने आए हैं.

पढ़ेंः Special: विदेशी पक्षियों से चहचहाने लगा 'केवलादेव', सैलानियों की उमड़ने लगी भीड़

बताया जा रहा है, कि नगर परिषद की ओर से भी इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन रात के समय फिर से काम शुरू होने से लोगों ने विरोध कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आक्रोश बढ़ गया. बाद में निर्माण कार्य का विरोध कर रहे पक्ष के लोगों ने गुरुवार को कलेक्टर से मिलने का निर्णय लिया था.

चूरू. शहर के वार्ड 16 में बुधवार रात को अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार को भाजपाइयों ने कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन देकर विरोध जताया. ज्ञापन उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में दिया गया. ज्ञापन में मांग की गई है, कि वार्ड 16 के एक व्यक्ति ने अपने मकान के बाहर बीच सड़क पर निर्माण कार्य शुरू कर रखा है.

अतिक्रमण हटाने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता और नगर परिषद प्रतिपक्ष की नेता विमला गढ़वाल के नेतृत्व में राठौड़ के आवास से पैदल मार्च के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद कार्यकताओं ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर भी विरोध जताया.

बुधवार रात को 2 पक्ष हुए आमने-सामने

राजकीय शारदा स्कूल के पास निर्माणाधीन भवन को लेकर दो पक्षों में बुधवार रात को विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है, कि चूरू शहर में अभी नई नगरपरिषद बनी है. इसके साथ ही अतिक्रमण के काम शुरू हो चुके हैं. जनता के सामने सड़कों के बीच अतिक्रमण हो रहे हैं, जिसके विरोध में मोहल्ले के लोग ज्ञापन देने आए हैं.

पढ़ेंः Special: विदेशी पक्षियों से चहचहाने लगा 'केवलादेव', सैलानियों की उमड़ने लगी भीड़

बताया जा रहा है, कि नगर परिषद की ओर से भी इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन रात के समय फिर से काम शुरू होने से लोगों ने विरोध कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आक्रोश बढ़ गया. बाद में निर्माण कार्य का विरोध कर रहे पक्ष के लोगों ने गुरुवार को कलेक्टर से मिलने का निर्णय लिया था.

Intro:चूरू। चूरू शहर के वार्ड 16 में बुधवार रात को अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार को भाजपाईयों ने कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन देकर विरोध जताया। ज्ञापन उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि वार्ड 16 के एक व्यक्ति ने अपने मकान के बाहर बीच सड़क पर निर्माण कार्य शुरू कर रखा है।
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता बीजेपी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता व नगर परिषद प्रतिपक्ष की नेता बिमला गढ़वाल के नेतृत्व में राठौड़ के आवास से पैदल मार्च के रूप में कलेक्ट्रेट पहुचे। कलेक्टर ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकताओं ने नगर परिषद कार्यालय पंहुचकर भी विरोध जताया।


Body:: रात को दो पक्षों गए थे आमने-सामने
राजकीय शारदा स्कूल के पास निर्माणाधीन भवन को लेकर दो पक्षों में बुधवार रात को विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की।
बताया जा रहा है कि नगर परिषद की ओर से भी इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन रात के समय फिर से काम शुरू होने से लोगों ने विरोध कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आक्रोश बढ़ गया। बाद निर्माण कार्य का विरोध कर रहे पक्ष के लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट से मिलने कर निर्णय लिया था।


Conclusion:बाइट: राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष।
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि चूरू शहर में अभी नई नगरपरिषद बनी है। इसके साथ ही अतिक्रमण के काम शुरू हो चुके हैं। जनता के सामने सड़कों के बीच अतिक्रमण हो रहे है जिसके विरोध में मोहल्ले के लोग ज्ञापन देने आए हैं।मैं भी इनके साथ हूं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.