ETV Bharat / state

चूरू: जिला परिषद में बीजेपी को बहुमत, 7 में से 4 पंचायत समितियों पर कांग्रेस का कब्जा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

चूरू में पंचायती राज चुनाव के नतीजे भाजपा और कांग्रेस में कहीं पर खुशी तो कहीं पर दुख देखा गया. पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी. 7 पंचायत समितियों में से 4 पर कब्जा किया तो वहीं जिला परिषद के चुनावों में 27 में से 20 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.

Churu Panchayat Election Results, Panchayat Election in Churu
जिला परिषद में बीजेपी को बहुमत
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 4:53 AM IST

चूरू. जिले में मंगलवार को पंचायती राज चुनाव के आए नतीजों के बाद कहीं खुशी कहीं गम देखा गया, तो जिला कांग्रेस के खेमे में भी जिले की 7 पंचायत समितियों में से 4 पर कब्जा जमाने की खुशी शाम तक ही देखी गई. ढलती शाम के साथ ही कांग्रेस खेमे की खुशियां भी ढलती गई और देर शाम तक आए जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम ने सब को चौंका दिया.

जिला परिषद में बीजेपी को बहुमत

भाजपा ने 27 में से 20 जिला परिषद की सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से चूरू में अपना जिला प्रमुख बनाने का रास्ता साफ कर दिया. तो पंचायत समिति के आए बेहतर परिणामों के बाद कांग्रेस भी आश्वस्त थी कि जिला परिषद के चुनाव परिणाम भी उसके पक्ष में आएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका. भाजपा ने यहां उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद से भाजपा नेता गदगद हैं और फिर से अपना जिला प्रमुख बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें- किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्यार से बुला कर रास्ता निकाले केंद्र सरकार : CM गहलोत

पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी. चुनाव परिणाम आने के बाद जहां कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया सक्रिय दिखे, तो भाजपा से हरलाल सहारण जीते हुए प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी के अपने तय स्थान पर ले जाते हुए दिखे. चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि हम तो मुख्यमंत्री के पद के दावेदार से लड़ाई लड़ रहे थे. पंचायत समिति के चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आए मतलब साफ है कि जनता ने सरकार के कामकाज पर अपनी मुहर लगाई है.

चूरू. जिले में मंगलवार को पंचायती राज चुनाव के आए नतीजों के बाद कहीं खुशी कहीं गम देखा गया, तो जिला कांग्रेस के खेमे में भी जिले की 7 पंचायत समितियों में से 4 पर कब्जा जमाने की खुशी शाम तक ही देखी गई. ढलती शाम के साथ ही कांग्रेस खेमे की खुशियां भी ढलती गई और देर शाम तक आए जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम ने सब को चौंका दिया.

जिला परिषद में बीजेपी को बहुमत

भाजपा ने 27 में से 20 जिला परिषद की सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से चूरू में अपना जिला प्रमुख बनाने का रास्ता साफ कर दिया. तो पंचायत समिति के आए बेहतर परिणामों के बाद कांग्रेस भी आश्वस्त थी कि जिला परिषद के चुनाव परिणाम भी उसके पक्ष में आएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका. भाजपा ने यहां उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद से भाजपा नेता गदगद हैं और फिर से अपना जिला प्रमुख बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें- किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्यार से बुला कर रास्ता निकाले केंद्र सरकार : CM गहलोत

पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी. चुनाव परिणाम आने के बाद जहां कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया सक्रिय दिखे, तो भाजपा से हरलाल सहारण जीते हुए प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी के अपने तय स्थान पर ले जाते हुए दिखे. चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि हम तो मुख्यमंत्री के पद के दावेदार से लड़ाई लड़ रहे थे. पंचायत समिति के चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आए मतलब साफ है कि जनता ने सरकार के कामकाज पर अपनी मुहर लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.