सुजानगढ़ (चूरू). भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में सुजानगढ़ से एक बार फिर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है. लगातार पांचवी बार टिकट मिलने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं ने खेमाराम मेघवाल को बधाई दिया. मेघवाल की पत्नी प्रधान मनभरी देवी मेघवाल सहित कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करवा कर उन्हें बधाई दी.
पढ़ें: उपचुनाव का 'रण': किसके पाले में जाएगी सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट, जानिए इतिहास और जातीय समीकरण
भाजपा उम्मीदवार खेमाराम मेघवाल को बधाई देने का सिलसिला गुरुवार देर रात तक जारी रहा. मनीष दाधीच और राजेंद्र दानोदिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. वहीं, टिकट मिलने पर भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल ने राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनता पर विश्वास जताया.
पढ़ें: SPECIAL : उपचुनाव के रण में भाजपा : जमीनी तौर पर भाजपा सक्रिय, लेकिन गायब हैं वसुंधरा राजे
खेमाराम मेघवाल ने कहा कि वो कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल की विफलता को लेकर जनता के बीच जाएंगे. कांग्रेस की सरकार ने जनता से वादा खिलाफी करते हुए ना ही किसानों की कर्ज माफी की है. साथ ही बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का दावा करने वाली कांग्रेस ने बिजली के बिलों में जोर का झटका धीरे से दिया है. । इस अवसर पर एड