चूरू. जिला परिषद के 27 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को पहला पर्चा भरा जा चुका है. ब्लॉक संख्या- 27 से बीजेपी ने जिला परिषद सदस्य के लिए वंदना आर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ वंदना आर्य जिला परिषद चुनावों में प्रथम नामांकन दाखिल करने वाली प्रत्याशी भी बन गई हैं. बीजेपी जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण की उपस्थिति में आर्य ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा. आर्य को बीजेपी से जिला प्रमुख पद का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी 9 नवंबर को सभी 27 उम्मीदवारों का एक साथ सामूहिक नामांकन पत्र दाखिल करेगी. आर्य का नामांकन पत्र शुभ-मुहर्त को देखते हुए दाखिल किया गया है. उन्होंने कहा कि शुभारंभ अच्छा हुआ है, पहला पर्चा भरके हमने यह सिद्ध कर दिया कि हमारी तैयारियां अच्छी हैं और हम आगे भी इस बढ़त को चुनाव में बनाए रखेंगे.
यह भी पढ़ें: चूरू में बिना मैन्युफैक्चरिंग डेट के बाजारों में बिक रहा है सामान
बता दें कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है. अभी तक कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी सूची जारी नहीं की है. जिले में जिला परिषद के 27 ब्लॉक हैं तो जिले की सात पंचायत समितियों के 163 ब्लॉक हैं.
इसलिए आर्य हैं दावेदार...
बीजेपी से जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने वाली वंदना आर्य प्रथम जिला प्रमुख और पांच बार के पूर्व विधायक रावत राम आर्य की पौत्रवधू हैं. आर्य को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष भी कह चुके हैं कि SC महिला की जिले में 6 सीट हैं. उन 6 सीटों की उम्मीदवारों में वंदना आर्य एक चर्चित चेहरा हैं.