ETV Bharat / state

चूरू: पूर्व केंद्रीय मंत्री को करीबी बता सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपए, प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी गिरफ्तार - प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Former Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore) को करीबी बता कर सरकारी नौकरी का झांसा (Pretext of government job) देकर साढ़े चार लाख रुपए ठगने के मामले में प्रोडक्शन वारंट (Production warrant) पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर पहले भी ठगी के कई मामले दर्ज हैं.

churu news, arrested on production warrant
पूर्व केंद्रीय मंत्री को करीबी बता सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपए
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:01 AM IST

चूरू. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हितेंद्र सिंह बताया जा रहा है, जिन पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी ने अग्रसेन नगर कॉलोनी निवासी रजत शर्मा को राजनीति में अपनी अच्छी जान पहचान और पैठ का हवाला देकर एलडीसी की भर्ती परीक्षा में पैसे लेकर चयन करवाने की बात कही थी और ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री को करीबी बता सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपए

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने खुद को राज्यवर्धन सिंह राठौर का निजी रिश्तेदार बताया और पीड़ित युवक को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के हस्ताक्षर शुदा एक लेटर पैड भी दिया था. युवक का साल 2019 में परीक्षा परिणाम आया और सरकारी नौकरी के लिए चयन नहीं हुआ. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें- गहलोत के समर्थन में निर्दलीय विधायकों की पायलट को नसीहत, बोले- पहली बार हार देखी है, सीखने में समय लगेगा

जांच-पड़ताल में पता चला कि हितेंद्र और उसकी पत्नी सोनिया और उसके परिवार वाले कई लोगों से सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए ठग लिए हैं. इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 5 मामले दर्ज हैं. रतननगर थाने में दर्ज ठगी के मामले में आरोपी जेल में बंद था, जिसे पुलिस ने बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

चूरू. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हितेंद्र सिंह बताया जा रहा है, जिन पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी ने अग्रसेन नगर कॉलोनी निवासी रजत शर्मा को राजनीति में अपनी अच्छी जान पहचान और पैठ का हवाला देकर एलडीसी की भर्ती परीक्षा में पैसे लेकर चयन करवाने की बात कही थी और ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री को करीबी बता सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपए

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने खुद को राज्यवर्धन सिंह राठौर का निजी रिश्तेदार बताया और पीड़ित युवक को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के हस्ताक्षर शुदा एक लेटर पैड भी दिया था. युवक का साल 2019 में परीक्षा परिणाम आया और सरकारी नौकरी के लिए चयन नहीं हुआ. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें- गहलोत के समर्थन में निर्दलीय विधायकों की पायलट को नसीहत, बोले- पहली बार हार देखी है, सीखने में समय लगेगा

जांच-पड़ताल में पता चला कि हितेंद्र और उसकी पत्नी सोनिया और उसके परिवार वाले कई लोगों से सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए ठग लिए हैं. इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 5 मामले दर्ज हैं. रतननगर थाने में दर्ज ठगी के मामले में आरोपी जेल में बंद था, जिसे पुलिस ने बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.