चूरू. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हितेंद्र सिंह बताया जा रहा है, जिन पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी ने अग्रसेन नगर कॉलोनी निवासी रजत शर्मा को राजनीति में अपनी अच्छी जान पहचान और पैठ का हवाला देकर एलडीसी की भर्ती परीक्षा में पैसे लेकर चयन करवाने की बात कही थी और ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने खुद को राज्यवर्धन सिंह राठौर का निजी रिश्तेदार बताया और पीड़ित युवक को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के हस्ताक्षर शुदा एक लेटर पैड भी दिया था. युवक का साल 2019 में परीक्षा परिणाम आया और सरकारी नौकरी के लिए चयन नहीं हुआ. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें- गहलोत के समर्थन में निर्दलीय विधायकों की पायलट को नसीहत, बोले- पहली बार हार देखी है, सीखने में समय लगेगा
जांच-पड़ताल में पता चला कि हितेंद्र और उसकी पत्नी सोनिया और उसके परिवार वाले कई लोगों से सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए ठग लिए हैं. इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 5 मामले दर्ज हैं. रतननगर थाने में दर्ज ठगी के मामले में आरोपी जेल में बंद था, जिसे पुलिस ने बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.