चूरू. जिले की तारानगर तहसील में शनिवार देर रात उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए, जब विधानसभा चुनावों में तारानगर से भाजपा प्रत्याशी रहे और वर्तमान में तारानगर के वार्ड संख्या 22 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता राकेश जांगिड़ पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया. कार में सवार होकर आए बदमाशों ने भाजपा नेता पर इस कदर बेरहमी से हमला किया कि उन्हें तारानगर से चूरू जिला अस्पताल और चूरू से जयपुर के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है.
भाजपा नेता पर हमले का समाचार सुनकर बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया. साथ ही नारेबाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जानकारी अनुसार राकेश जांगिड़ तारानगर के वार्ड संख्या 7 में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर लौट रहे थे. इसी दौरान दो-तीन गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने राकेश जांगिड़ की कार को बीच में रुकवा लिया और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले उन्होंने भाजपा नेता पर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें- जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी में antique item का जखीरा बरामद, जयपुर पुलिस करेगी जांच
भाजपा नेता पर हुए इस हमले का जिम्मेदार जांगिड़ समर्थक कांग्रेस को बता रहे हैं. बरहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए तारानगर थाने के आगे भारी संख्या में पुलिस और आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है.