चूरू. प्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दूरियां मिटाने की कवायद शुरू हो गई हैं. यही वजह है कि दो महीने बाद शनिवार को गहलोत के साथ पायलट हेलीकॉप्टर में सवार हुए और दोनों चूरू में होने वाली किसान महापंचायत में शिरकत किए. हालांकि, इस दौरान वहां पर एक गजब का नजारा देखने को मिला.
बताते चलें कि राजस्थान में बेरोजगारी किस हद तक कायम है और यहां का बेरोजगार युवा आज कितना परेशान है. इसकी बानगी शनिवार को सीएम गहलोत की सुजानगढ़ उपचुनाव को लेकर चूरू और बीकानेर के सीमावर्ती गांव धनेरू में की गई सभा में देखने को मिली. जहां बीच सभा में से उठकर एक बेरोजगार युवा अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगा और कहने लगा कि, 'सीएम साहब पटवारी भर्ती परीक्षा करवाओ, सीएम साहब पटवारी भर्ती परीक्षा करवाओ, हमने जो तैयारी की है, उसका क्या होगा.' फिलहाल, सभा में इस बेरोजगार युवा ने सरकार के मुखिया को विधानसभा चुनाव के वक्त उनका प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से किया गया वादा उन्हें याद दिलाया.
यह भी पढ़ें: किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे
बता दें कि उपचुनाव का शंखनाद होने के बाद सीएम गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा किसान महा सम्मेलन के जरिए कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने आए थे. इसी बीच शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा भाषण दे रहे थे, तभी सभा में बैठे एक बेरोजगार युवक ने पटवारी भर्ती को मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. सुरक्षा में लगे पुलिसवालों में उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद पुलिस ने उसको सभा से बाहर किया. सीएम की सभा के बीच अपनी पीड़ा रखने वाला यह युवा नौजवान नागौर निवासी काननाथ था.