ETV Bharat / state

चूरूः कलेक्टर से लिखित समझौते के बाद आशा कार्यकर्ताओं का धरना खत्म

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 8:28 PM IST

जिले में 17 जुलाई से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार समाप्त कर दिया. बता दें, जिला कलेक्टर संदेश नायक की मध्यस्थता के बाद आशाओं ने धरना समाप्त की. वहीं समझौते के बाद आशाओं ने जिला कलेक्टर के राखी भी बांधी.

चुरू आशा धरना प्रदर्शन न्यूज, Churu Asha Demonstration News, चुरू कलेक्टर न्यूज, churu collector news

चुरू. स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि और दो विभागों में से एक विभाग में करने की मांग को लेकर 17 जुलाई से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं का धरना बुधवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया. वहीं समझौते के बाद आशाओं ने जिला कलेक्टर के राखी भी बांधी.

लिखित समझौते के बाद आशाओं ने समाप्त किया धरना

बता दें कि धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं के खिलाफ 17 जुलाई से अनुपस्थित रहने, सड़क जाम करने और सरकारी अभियानों में शामिल नहीं होने पर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया था, जिसका पिछले कई दिनों से आशाएं विरोध कर रही थी. वहीं आशाएं अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग कर रहीं थी. करीब 29 दिनों तक चले इस धरने प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए बुधवार को संदेश नायक ने सफल प्रयास किया और लिखित समझौते के बाद आशाओं ने समझौते पर रजामंदी जताई,जिसके बाद बाद आशाओं ने धरना समाप्त की.

पढ़ें- राजधानी में बिगड़े हालात पर गहलोत का बयान...कहा- कुछ लोग जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं

जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर संदेश नायक ने लिखित समझौते पर इन आशाओं के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने और दिए गए नोटिस को स्थगित करने सहित अन्य तीन मांगो को राज्य सरकार के संज्ञान में लाने की बात कही.

चुरू. स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि और दो विभागों में से एक विभाग में करने की मांग को लेकर 17 जुलाई से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं का धरना बुधवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया. वहीं समझौते के बाद आशाओं ने जिला कलेक्टर के राखी भी बांधी.

लिखित समझौते के बाद आशाओं ने समाप्त किया धरना

बता दें कि धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं के खिलाफ 17 जुलाई से अनुपस्थित रहने, सड़क जाम करने और सरकारी अभियानों में शामिल नहीं होने पर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया था, जिसका पिछले कई दिनों से आशाएं विरोध कर रही थी. वहीं आशाएं अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग कर रहीं थी. करीब 29 दिनों तक चले इस धरने प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए बुधवार को संदेश नायक ने सफल प्रयास किया और लिखित समझौते के बाद आशाओं ने समझौते पर रजामंदी जताई,जिसके बाद बाद आशाओं ने धरना समाप्त की.

पढ़ें- राजधानी में बिगड़े हालात पर गहलोत का बयान...कहा- कुछ लोग जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं

जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर संदेश नायक ने लिखित समझौते पर इन आशाओं के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने और दिए गए नोटिस को स्थगित करने सहित अन्य तीन मांगो को राज्य सरकार के संज्ञान में लाने की बात कही.

Intro:चूरू_दर्ज मुकदमा वापिस लेने व दिए गए नोटिस को स्थगित करने के जिला कलेक्टर के साथ हुए लिखित समझौते के बाद आशाओं ने धरना समाप्ति की घोषणा कर दी।बता दे 17 जुलाई से जिला कलेक्ट्रेट के आगे विभिन्न मांगों को लेकर आशा सहयोगिनी धरने पर बैठी थी.समझौते के बाद आशाओं ने जिला कलेक्टर के राखी भी बांधी।


Body:स्थायी करण, और मानदेय वृद्धि व दो विभागों में से एक विभाग में करने की मांग को लेकर 17 जुलाई से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं का धरना बुधवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया है दरसल धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं के खिलाफ सड़क जाम करने का और 17 जुलाई से अनुपस्थित रहने व सरकारी अभियानों में शामिल नही होने पर जिला प्रसाशन की और से नोटिस जारी किया गया था जिसका भी पिछले कई दिनों से यह आशाएं विरोध कर रही थी और अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापिस लेने की मांग कर रही थी. करीब 29 दिनों तक चले इस धरने प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए बुधवार को संदेश नायक ने सफल प्रयास किया और लिखित समझौते के बाद आशाओं ने इस समझौते पर रजामंदी जताई जिसके बाद आशाओं ने धरने समाप्ति की घोषणा कर दी।


Conclusion:जिला कलेक्टर ने लिखित समझौते पर इन आशाओं के खिलाफ दर्ज मामले को वापिस लेने व दिए गए नोटिस को स्थगित करने सहित अन्य तीन मांगो को राज्य सरकार के सज्ञान में लाने की बात कही जिस पर आशाओं ने सहमति जताई।वही धरना समाप्ति के बाद इन आशाओं ने जिला कलेक्टर संदेश नायक की कलाई पर रक्षाबंधन के 1 दिन पहले राखी भी बांधी

2500 रुपए महीने से 18 हजार महीना मानदेय करने व स्थायी करण सहित दो विभागों में से एक विभाग में करने की मांग को लेकर यह आशाएं धरने पर बैठी थी

बाईट_संगीता शर्मा,जिला अध्यक्ष आशा यूनियन

बाईट_संदेश नायक,जिला कलेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.