सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक मालिक से एक लाख रुपये की लूट के मामले में दो लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.
सीआई किशन सिंह ने बताया कि 26 दिसम्बर 2020 को कृषि उपज मण्डी के पास नौरंगलाल प्रजापत और उसके पुत्र के साथ मारपीट कर एक लाख एक हजार एक सौ रूपये लूट कर ले जाने के प्रकरण में आई.जी. प्रफुल्ल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, एएसपी सीताराम माहिच व वृताधिकारी रामप्रताप विश्नोई के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया. जिसमें सब इंस्पेक्टर रामप्रताप, हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल विकास कुमार, छीतरमल, प्रवीण कुमार, महावीरप्रसाद, अनिल कुमार, दौलाराम शामिल थे.
टीम ने आरोपी राहुल पुत्र जयभगवान जोगी उम्र 29 वर्ष निवासी डिंगाना, थाना जुलाना, जिला जिंद हरियाणा और नवीन पुत्र राजकिशोर नाई उम्र 39 वर्ष निवासी पट्टी गली नं. 8 चैनपुरा भोडाकलां, थाना विलासपुर जिला गुडग़ांव, हरियाणा को बापर्दा गिरफ्तार किया.
पढ़ें- पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता
सीआई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल के खिलाफ सात और नवीन के खिलाफ लूट के चार प्रकरण हरियाणा में दर्ज है. सबइंस्पेक्टर रामप्रताप ने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. इससे पहले इसी प्रकरण में 24 जनवरी को पुलिस ने कृष्ण निवासी बहादूरगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया था.