ETV Bharat / state

चूरू: ट्रक में छुपा कर डोडा पोस्त की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:34 PM IST

चूरू में दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस द्वारा जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज, churu news, rajasthan news
चूरू में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान NH-52 पर एक ट्रक चालक को डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. दरअसल, चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहे ट्रक को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोककर तलाशी ली.

जहां ट्रक में मौसमी के कट्टों की आड़ में डोडा पोस्त छुपाया गया था. पुलिस ने ट्रक सहित जब्त कर आरोपी मनदीप सिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार फरार आरोपी दीदार सिंह की पुलिस तलाश कर रही है. दूधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच भालेरी थाना पुलिस को सौंप दी है.

पढ़ें: कोटा में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

वहीं, जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, यह डोडा पोस्त तस्करी कर जावरा मध्यप्रदेश से संगरूर पंजाब ले जाया जा रहा था. पुलिस अनुसंधान में यह पता करने का प्रयास कर रही है कि, यह नशे की खेप मध्यप्रदेश में किसके इशारे पर कहां से पंजाब सप्लाई की जा रही थी.

बांसवाड़ा में सवा क्विंटल डोडा चुरा के साथ दो गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बांसवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला विशेष शाखा के साथ स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी कर एक बोलेरो से करीब सवा क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है. इसेके साथ ही चालक समेत दो जनों को गिरफ्तार किया. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाते हुए उनकी महिला साथी मौके से भाग निकली. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर महिला आरोपी का पता लगाने में जुटी है.

चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान NH-52 पर एक ट्रक चालक को डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. दरअसल, चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहे ट्रक को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोककर तलाशी ली.

जहां ट्रक में मौसमी के कट्टों की आड़ में डोडा पोस्त छुपाया गया था. पुलिस ने ट्रक सहित जब्त कर आरोपी मनदीप सिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार फरार आरोपी दीदार सिंह की पुलिस तलाश कर रही है. दूधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच भालेरी थाना पुलिस को सौंप दी है.

पढ़ें: कोटा में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

वहीं, जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, यह डोडा पोस्त तस्करी कर जावरा मध्यप्रदेश से संगरूर पंजाब ले जाया जा रहा था. पुलिस अनुसंधान में यह पता करने का प्रयास कर रही है कि, यह नशे की खेप मध्यप्रदेश में किसके इशारे पर कहां से पंजाब सप्लाई की जा रही थी.

बांसवाड़ा में सवा क्विंटल डोडा चुरा के साथ दो गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बांसवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला विशेष शाखा के साथ स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी कर एक बोलेरो से करीब सवा क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है. इसेके साथ ही चालक समेत दो जनों को गिरफ्तार किया. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाते हुए उनकी महिला साथी मौके से भाग निकली. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर महिला आरोपी का पता लगाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.