ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी के लिए आरोपी को बस में ले जा रही थी पुलिस, चलती बस से कूदा, हुई मौत - आरोपी को बस में ले जा रही थी पुलिस

चूरू में एक दहेज आरोपी को पुलिस अपनी कस्टडी में कोर्ट में पेश करने के लिए शनिवार को बस से ले जा रही थी. इसी दरमियान आरोपी पुलिस से हाथ छुड़वाकर चलती बस से कूद गया. घटना में घायल आरोपी को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने दहेज के मामले में आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.

Accused jumped off from bus in Churu while taken to court, died
कोर्ट में पेशी के लिए दहेज आरोपी को बस में ले जा रही थी पुलिस, चलती बस से कूदा, हुई मौत
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 9:58 PM IST

चूरू. भालेरी थाना पुलिस की कस्टडी में दहेज प्रताड़ना के आरोपी की मौत का मामला सामने आया है. असल में जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए बस से ले जा रही थी, तो आरोपी चलती बस से कूद गया और उसकी मौत हो (man died after jumping off from moving bus) गई.

भालेरी थानाधिकारी केदारमल मीणा ने बताया कि सीकर जिले के फतेहपुर तहसील के गांव ढाढण निवासी प्रमोद पारीक को भालेरी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस शनिवार को आरोपी प्रमोद को बस में बैठाकर तारानगर न्यायालय में पेश करने के लिए ला रही थी. आरोपी पुलिस के साथ बस में पिछली सीट पर बैठा था. इस बीच आरोपी पुलिस का हाथ छुड़वाकर बस के पिछले दरवाजे से कूद गया. इससे वह घायल हो गया. भालेरी पुलिस उसे तारानगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें: उदयपुर में अपहरण के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत

मृतक प्रमोद का ससुराल तारानगर तहसील के बुचावास गांव में था. विवाहिता के पीहर पक्ष ने प्रमोद के खिलाफ भालेरी थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा था. सूचना मिलते ही राजगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बूटालिया, चूरू पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरड़क, तारानगर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा, रतनगढ़ पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु शर्मा, चूरू महिला थानाधिकारी सुखराम चोटिया, तारानगर थानाधिकारी गोविंदराम बिश्नोई और भालेरी थानाधिकारी केदारमल मीणा तारानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

चूरू. भालेरी थाना पुलिस की कस्टडी में दहेज प्रताड़ना के आरोपी की मौत का मामला सामने आया है. असल में जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए बस से ले जा रही थी, तो आरोपी चलती बस से कूद गया और उसकी मौत हो (man died after jumping off from moving bus) गई.

भालेरी थानाधिकारी केदारमल मीणा ने बताया कि सीकर जिले के फतेहपुर तहसील के गांव ढाढण निवासी प्रमोद पारीक को भालेरी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस शनिवार को आरोपी प्रमोद को बस में बैठाकर तारानगर न्यायालय में पेश करने के लिए ला रही थी. आरोपी पुलिस के साथ बस में पिछली सीट पर बैठा था. इस बीच आरोपी पुलिस का हाथ छुड़वाकर बस के पिछले दरवाजे से कूद गया. इससे वह घायल हो गया. भालेरी पुलिस उसे तारानगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें: उदयपुर में अपहरण के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत

मृतक प्रमोद का ससुराल तारानगर तहसील के बुचावास गांव में था. विवाहिता के पीहर पक्ष ने प्रमोद के खिलाफ भालेरी थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा था. सूचना मिलते ही राजगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बूटालिया, चूरू पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरड़क, तारानगर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा, रतनगढ़ पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु शर्मा, चूरू महिला थानाधिकारी सुखराम चोटिया, तारानगर थानाधिकारी गोविंदराम बिश्नोई और भालेरी थानाधिकारी केदारमल मीणा तारानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.