ETV Bharat / state

चूरू: बस ऑपरेटर 'राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड' का एक और आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद - बस ऑपरेटर

चूरू के सादुलपुर में 'राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड' मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हत्या के बाद से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है.

क्राइम न्यूज, राजस्थान टूडे न्यूज, राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड, हत्या का आरोपी गिरफ्तार, churu news, rajasthan news,  crime news, rajasthan today crime, Murder accused arrested
राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:35 PM IST

सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर पुलिस ने बस ऑपरेटर 'राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड' में फरार चल रहे एक आरोपी को हथियार और तीन जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह के मुताबिक बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने हथियारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही फायरिंग इत्यादि के मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश को लेकर विशेष अभियान चलाया गया.

राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख द्वारा चूरू जिले में अपराधियों पर विशेष फोकस करने को लेकर निर्देश दिए गए थे. पुलिस ने 22 मई को लोको कॉलोनी में फायरिंग कर राजेन्द्र गढ़वाल की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी सुखवीर उर्फ सूखा निवासी ढढाल शेरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: पेंशन लेकर लौट रही महिला के रुपये गायब...पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक चूरू की ओर से पांच हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने बताया कि रात को मुखबीर से सुचना मिली कि सुखबीर उर्फ सुखा अभी हथियार सहित निकला है और हरियाणा की तरफ जाएगा. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेशकर शिनाख्त परेड की कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला?

थानाधिकारी के मुताबिक 22 मई को लोको कॉलोनी में बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल की उसके साथियों के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड मामले की जांच एसओजी द्वारा की जा रही थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं आरोपी के खिलाफ गंगानगर जिले में ड्राइवर को हथियार दिखाकर गाड़ी छीन ले जाने का मामला शिक्षा संस्थानों में भी दर्ज है. सुखबीर उसमें भी वांछित चल रहा है.

सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर पुलिस ने बस ऑपरेटर 'राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड' में फरार चल रहे एक आरोपी को हथियार और तीन जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह के मुताबिक बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने हथियारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही फायरिंग इत्यादि के मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश को लेकर विशेष अभियान चलाया गया.

राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख द्वारा चूरू जिले में अपराधियों पर विशेष फोकस करने को लेकर निर्देश दिए गए थे. पुलिस ने 22 मई को लोको कॉलोनी में फायरिंग कर राजेन्द्र गढ़वाल की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी सुखवीर उर्फ सूखा निवासी ढढाल शेरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: पेंशन लेकर लौट रही महिला के रुपये गायब...पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक चूरू की ओर से पांच हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने बताया कि रात को मुखबीर से सुचना मिली कि सुखबीर उर्फ सुखा अभी हथियार सहित निकला है और हरियाणा की तरफ जाएगा. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेशकर शिनाख्त परेड की कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला?

थानाधिकारी के मुताबिक 22 मई को लोको कॉलोनी में बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल की उसके साथियों के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड मामले की जांच एसओजी द्वारा की जा रही थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं आरोपी के खिलाफ गंगानगर जिले में ड्राइवर को हथियार दिखाकर गाड़ी छीन ले जाने का मामला शिक्षा संस्थानों में भी दर्ज है. सुखबीर उसमें भी वांछित चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.