ETV Bharat / state

Dalit youth Made drink urine forcibly: दलित को पेशाब पिलाकर मारपीट का मामला: पीड़ित को बीकानेर किया रेफर, दो आरोपी गिरफ्तार

रतनगढ़ के गांव रुखासर में दलित युवक के साथ मारपीट व पेशाब पिलाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested in dalit youth beaten up) किया है. पीड़ित की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर किया है.

Dalit youth Made drink urine forcibly
दलित को पेशाब पिलाकर मारपीट का मामला
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 10:00 PM IST

रतनगढ़. तहसील के गांव रुखासर निवासी 25 वर्षीय राकेश मेघवाल को दबंगो के पिशाब पिलाने व मारपीट कर जाती सूचक गलियों देने के मामले (Dalit youth kidnapped and beaten) में घायल युवक को आज चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बोलेरो गाड़ी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

शनिवार रात रतनगढ पुलिस थाना में पीड़ित ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़ित राकेश ने बताया कि वह 26 जनवरी की रात अपने घर पर था. इसी दौरान गांव के ही उमेश पुत्र भंवरलाल जाट ने घर से बाहर बलाया. साथ चलने से मना किया तो राजेश, ताराचंद, राकेश, बीरबल, अक्षय, दिनेश, बीड़दीचंद जाट सभी ने घेर लिया. अपहरण करने की नीयत से गाड़ी में डाल लिया और सांवरमल नाई के खेत मे कुंड पर ले जाकर राकेश व राजेश ने पीड़ित को जबरन शराब पिलाई. बोतल खाली होने पर आरोपियों ने बोतल में पेशाब कर जबरन पिला दिया तथा जातिसूचक गालियां दीं.

पढ़ें: राजस्थान में दलित युवक का अपहरण कर जबरन पिलाई यूरिन, मामला दर्ज

पीड़ित के अनुसार, सभी आरोपियों ने डंडों व रस्सी से आधा घंटे तक मारपीट की. अक्षय नाम के आरोपी ने मोबाइल छीन लिया. जब पीड़ित के भाई अमराराम व जयप्रकाश घटनास्थल पर आए, तो उनकी आवाज सुनते ही पीड़ित को गाड़ी में डालकर गांव के भेरूजी के थान के पास मरा हुआ समझकर फेंक गए. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पिछली होली पर चंग बजाने की बात को लेकर रंजिश रखते हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा कर रहे हैं.

दलित को पेशाब पिलाकर मारपीट का मामला: पीड़ित को बीकानेर किया रेफर, दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: चूरू में दलित युवक का अपहरण कर मारपीट, जबरन शराब और यूरिन पिलाया...मामला दर्ज

शर्मा ने बताया कि इस मामले में बीरबल व उमेश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात में काम ली गई बोलेरो कार व लाठियां भी बरामद कर ली गई हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. डीएसपी ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए पीड़ित राकेश को बीकानेर रेफर किया गया है. राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कानाराम कांटीवाल ने कहा कि समय रहते अगर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की, तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. कांटीवाल ने कहा कि पीड़ित के सा​थ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसे चिकित्सकों ने गंभीर मानते हुए बीकानेर रेफर किया है.

पढ़ें: Jaipur News : दलित की बारात पर पथराव मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जारी किए नोटिस...

आज राजकीय चिकित्सालय में कांटीवाल, पूर्व प्रधान संतोष तालानिया, हनुमान छाबड़ी मीठी, गिरधारी कांटीवाल आब सर सरपंच, कानाराम मेघवाल रूखसार, श्योपाल प्रदीप व अमराराम सहित समाज के कई लोग पहुंचे. इस संबध में राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर कहा कि इस संबध में एसपी से बात कर त्वरित गिरफ्तारी की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में अराजकता का माहौल है. दलितों पर अत्याचार में प्रदेश तीसरे स्थान पर है.

रतनगढ़. तहसील के गांव रुखासर निवासी 25 वर्षीय राकेश मेघवाल को दबंगो के पिशाब पिलाने व मारपीट कर जाती सूचक गलियों देने के मामले (Dalit youth kidnapped and beaten) में घायल युवक को आज चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बोलेरो गाड़ी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

शनिवार रात रतनगढ पुलिस थाना में पीड़ित ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़ित राकेश ने बताया कि वह 26 जनवरी की रात अपने घर पर था. इसी दौरान गांव के ही उमेश पुत्र भंवरलाल जाट ने घर से बाहर बलाया. साथ चलने से मना किया तो राजेश, ताराचंद, राकेश, बीरबल, अक्षय, दिनेश, बीड़दीचंद जाट सभी ने घेर लिया. अपहरण करने की नीयत से गाड़ी में डाल लिया और सांवरमल नाई के खेत मे कुंड पर ले जाकर राकेश व राजेश ने पीड़ित को जबरन शराब पिलाई. बोतल खाली होने पर आरोपियों ने बोतल में पेशाब कर जबरन पिला दिया तथा जातिसूचक गालियां दीं.

पढ़ें: राजस्थान में दलित युवक का अपहरण कर जबरन पिलाई यूरिन, मामला दर्ज

पीड़ित के अनुसार, सभी आरोपियों ने डंडों व रस्सी से आधा घंटे तक मारपीट की. अक्षय नाम के आरोपी ने मोबाइल छीन लिया. जब पीड़ित के भाई अमराराम व जयप्रकाश घटनास्थल पर आए, तो उनकी आवाज सुनते ही पीड़ित को गाड़ी में डालकर गांव के भेरूजी के थान के पास मरा हुआ समझकर फेंक गए. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पिछली होली पर चंग बजाने की बात को लेकर रंजिश रखते हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा कर रहे हैं.

दलित को पेशाब पिलाकर मारपीट का मामला: पीड़ित को बीकानेर किया रेफर, दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: चूरू में दलित युवक का अपहरण कर मारपीट, जबरन शराब और यूरिन पिलाया...मामला दर्ज

शर्मा ने बताया कि इस मामले में बीरबल व उमेश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात में काम ली गई बोलेरो कार व लाठियां भी बरामद कर ली गई हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. डीएसपी ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए पीड़ित राकेश को बीकानेर रेफर किया गया है. राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कानाराम कांटीवाल ने कहा कि समय रहते अगर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की, तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. कांटीवाल ने कहा कि पीड़ित के सा​थ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसे चिकित्सकों ने गंभीर मानते हुए बीकानेर रेफर किया है.

पढ़ें: Jaipur News : दलित की बारात पर पथराव मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जारी किए नोटिस...

आज राजकीय चिकित्सालय में कांटीवाल, पूर्व प्रधान संतोष तालानिया, हनुमान छाबड़ी मीठी, गिरधारी कांटीवाल आब सर सरपंच, कानाराम मेघवाल रूखसार, श्योपाल प्रदीप व अमराराम सहित समाज के कई लोग पहुंचे. इस संबध में राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर कहा कि इस संबध में एसपी से बात कर त्वरित गिरफ्तारी की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में अराजकता का माहौल है. दलितों पर अत्याचार में प्रदेश तीसरे स्थान पर है.

Last Updated : Jan 30, 2022, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.