तारानगर (चूरू). सोमवार को तारानगर नगर पालिका भवन के सामने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संसोधन बिल के समर्थन में विशाल रैली निकाली.
रैली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, जिला अध्यक्ष जमरदिन तैली औऱ राकेश जांगिड़ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रैली नगरपालिका के सामने से रवाना हो बस स्टैंड अम्बेडकर सर्किल मुख्य बाजार होते हुए तहसील कार्यालय तक पहुचीं, जहां कार्यकर्ताओं ने बिल के पक्ष में उपखण्ड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः CAA और NRC को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं करेंगे लागू
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा हर धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने की नीति रखती है. इस अवसर पर भाजयुमो शहर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, हरि इंदौरिया, कुरड़ाराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद रहे.