ETV Bharat / state

Special: 94 साल के पूर्व प्रधान 'रामनाथ', मेडिकल के स्टूडेंट कर सकें पढ़ाई...इसलिए जताई 'देहदान' की इच्छा - old man will donate his bod

मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे भावी डॉक्टर्स के लिए मानव शरीर के अंगों की पढ़ाई के लिए मृत मानव शरीर जरूरी है. मृत मानव शरीर नहीं मिलने से कई बार पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही छात्रों की पढ़ाई में कोई अटकलें न आए, इसके लिए कोई अपने शरीर को ही दान कर दे. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. र्व प्रधान ने जताई देहदान की इच्छा ताकि मेडिकल कॉलेज के

चूरू मेडिकल कॉलेज, पढ़ाई के लिए डेड बॉडी churu news churu latest news churu medical college
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 3:08 PM IST

चूरू. मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को इस प्रकार की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं हो, इसलिए जिले के 94 साल के पूर्व प्रधान रामनाथ कस्वां ने चूरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन से देहदान की इच्छा प्रकट की है. कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

शिक्षा के लिए 94 साल के बुजुर्ग करेंगे देहदान

पूर्व प्रधान का कहना है कि देहदान की इच्छा जताने पर शुरू में घर वालों ने परंपराओं का हवाला देकर विरोध किया, लेकिन जब उनको समझाया तो वे मान गए. मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल ने बताया कि रामनाथ कस्वां ने देहदान की इच्छा जताई है. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है. संबंधित डिपार्टमेंट को कह दिया है. अच्छा है मरने के बाद भी काम आना. वहीं एनोटॉमी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष रजनी पटेल ने बताया कि कॉलेज में अभी आठ डेड बॉडी है. स्टूडेंट्स की संख्या के लिए यह ठीक है. अभी तीन ही बॉडी ओपन कर रखी है. 4 बॉडी उदयपुर से, 2 जयपुर से और 2 बॉडी बीकानेर से मंगवाई गई है.

चूरू मेडिकल कॉलेज में है 8 डेड बॉडी...

चूरू मेडिकल कॉलेज में अभी आठ मानव मृत शरीर है. यहां पढ़ रहे 150 स्टूडेंट्स के लिए यह संख्या काफी हैं, लेकिन यह सभी मृत शरीर बाहर से मंगाए गए है. अभी कॉलेज में यह दूसरा ही सत्र है. आने वाले दिनों में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने पर ज्यादा डेड बॉडी की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में रामनाथ कस्वां की पहल बेहद अच्छी है और स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणादायक भी साबित हो सकेगी.

लोगों के लिए बन गए हैं आइडल...

डेड बॉडी से मानव शरीर के अंगो का अध्ययन किया जाता है. डेड बॉडी से ही मानव शरीर में होने वाले कई प्रकार के रोग और ऑपरेशन का ज्ञान मिलता है, इसलिए किसी भी मेडिकल कॉलेज के एनोटोमी डिपार्टमेंट के लिए मानव शरीर बेहद जरूरी होता है. ऐसे में रामनाथ कस्वां की पहल बेहद अच्छी है और स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणादायक भी साबित हो सकेगी.

चूरू. मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को इस प्रकार की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं हो, इसलिए जिले के 94 साल के पूर्व प्रधान रामनाथ कस्वां ने चूरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन से देहदान की इच्छा प्रकट की है. कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

शिक्षा के लिए 94 साल के बुजुर्ग करेंगे देहदान

पूर्व प्रधान का कहना है कि देहदान की इच्छा जताने पर शुरू में घर वालों ने परंपराओं का हवाला देकर विरोध किया, लेकिन जब उनको समझाया तो वे मान गए. मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल ने बताया कि रामनाथ कस्वां ने देहदान की इच्छा जताई है. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है. संबंधित डिपार्टमेंट को कह दिया है. अच्छा है मरने के बाद भी काम आना. वहीं एनोटॉमी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष रजनी पटेल ने बताया कि कॉलेज में अभी आठ डेड बॉडी है. स्टूडेंट्स की संख्या के लिए यह ठीक है. अभी तीन ही बॉडी ओपन कर रखी है. 4 बॉडी उदयपुर से, 2 जयपुर से और 2 बॉडी बीकानेर से मंगवाई गई है.

चूरू मेडिकल कॉलेज में है 8 डेड बॉडी...

चूरू मेडिकल कॉलेज में अभी आठ मानव मृत शरीर है. यहां पढ़ रहे 150 स्टूडेंट्स के लिए यह संख्या काफी हैं, लेकिन यह सभी मृत शरीर बाहर से मंगाए गए है. अभी कॉलेज में यह दूसरा ही सत्र है. आने वाले दिनों में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने पर ज्यादा डेड बॉडी की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में रामनाथ कस्वां की पहल बेहद अच्छी है और स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणादायक भी साबित हो सकेगी.

लोगों के लिए बन गए हैं आइडल...

डेड बॉडी से मानव शरीर के अंगो का अध्ययन किया जाता है. डेड बॉडी से ही मानव शरीर में होने वाले कई प्रकार के रोग और ऑपरेशन का ज्ञान मिलता है, इसलिए किसी भी मेडिकल कॉलेज के एनोटोमी डिपार्टमेंट के लिए मानव शरीर बेहद जरूरी होता है. ऐसे में रामनाथ कस्वां की पहल बेहद अच्छी है और स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणादायक भी साबित हो सकेगी.

Intro:चूरू। मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे भावी डॉक्टर्स के लिए मानव शरीर के अंगों की पढ़ाई के लिए मृत मानव शरीर जरूरी है। मृत मानव शरीर नहीं मिलने से कई बार पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चूरू मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को इस प्रकार की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं हो इसीलिए चूरू के 94 साल के पूर्व प्रधान रामनाथ कस्वां ने चूरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन से देहदान की इच्छा प्रकट की है। कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
डेड बॉडी से मानव शरीर के अंगो का अध्ययन किया जाता है। डेड बॉडी से ही मानव शरीर में होने वाले कई प्रकार के रोग और ऑपरेशन का ज्ञान मिलता है। इसलिए किसी भी मेडिकल कॉलेज के एनोटोमी डिपार्टमेंट के लिए मानव शरीर बेहद जरूरी होता है।


Body:देहदान के लिए शुरू में घर वालों ने किया विरोध
पूर्व प्रधान का कहना है कि देहदान की इच्छा जताने पर शुरू में घर वालों ने परंपराओं का हवाला देकर विरोध किया। लेकिन जब उनको समझाया तो वे मान गए। उनकी इच्छा है कि मरने के बाद उनका शरीर चूरू मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए काम आ सके।
चूरू मेडिकल कॉलेज में है आठ डेड बॉडी
चूरू मेडिकल कॉलेज में अभी आठ मानव मृत शरीर है। यहां पढ़ रहे 150 स्टूडेंट्स के लिए यह संख्या काफी है। लेकिन यह सभी मृत शरीर बाहर से मंगाए गए है। अभी कॉलेज में यह दूसरा ही सत्र है। आने वाले दिनों में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने पर ज्यादा डेड बॉडी की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में रामनाथ कस्वां की पहल बेहद अच्छी है और स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणादायक भी साबित हो सकेगी।


Conclusion:बाइट: रामनाथ कस्वां, पूर्व प्रधान, चूरू।
मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की पढ़ाई के काम आ सके इसलिए देहदान की इच्छा जताई है। कॉलेज प्रशासन से मिल चुका हूं। शुरू में घरवालों ने विरोध किया, उन्हें भी मना लिया है।
बाइट: प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, चूरू।
रामनाथ कस्वां ने देहदान की इच्छा जताई है। इसके लिए एक प्रक्रिया होती है। संबंधित डिपार्टमेंट को कह दिया है। अच्छा है मरने के बाद भी काम आना।
बाइट: रजनी पटेल, विभागाध्यक्ष, एनोटॉमी डिपार्टमेंट, मेडिकल कॉलेज, चूरू।
कॉलेज में अभी आठ डेड बॉडी है। स्टूडेंट्स की संख्या के लिए यह ठीक है। अभी तीन ही बॉडी ओपन कर रखी है। चार बॉडी उदयपुर से, दो जयपुर से व दो बॉडी बीकानेर से मंगवाई गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.