चूरू. इंसान धीरे-धीरे अपनी संवेदनाओं को खोता जा रहा है. ऐसा ही एक संवेदनशील मामला चूरू जिले के राजगढ़ तहसील का आया है. जहां सेउवा गांव के निवासी एक 70 साल के बुजुर्ग ने विषाक्त खाकर अपनी जिवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपनी बहू की रोज-रोज की यातनाओं से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है.
कहते है जिस उम्र में इंसान को सबसे ज्यादा अपनो की जरूरत होती है वह होती है बुढ़ापा. मगर उस उम्र में भी जब अपने ही दुख की वजह बनें तो यह बहुत ही कष्टदायी होता है. सेउवा गांव के हरलाल ने शायद अपने जवान बेटे को खोने के बाद जितना दर्द नही सहा होगा उतना दर्द आज उसे तब हुआ जब उसके बेटे की मौत के बाद उसकी बहु ने उसके साथ मारपीट की. रोज-रोज अपनी बहू की प्रताड़नाओं से परेशान इस बुजुर्ग ने आखिरकार विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या का कदम उठा लिया.
पढ़ेंः चूरू: नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में उतरे शहर के व्यापारी और नागरिक
गुरुवार को 70 साल के हरलाल ने खेत मे जाकर कीटनाशक का सेवन कर लिया. बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने उसे एमबुलेंस की सहायता से चूरू के राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. जहां गम्भीर अवस्था मे चिकित्सक बुजुर्ग का उपचार कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस भी पहुंची लेकिन हरलाल बयान देने की स्थिति में नहीं है.