ETV Bharat / state

चूरू: सादुलपुर में गंदे पानी की डिग्गी में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत - Sadulpur news

चूरू के सादुलपुर में एक हादसा हुआ है. हादसे में एक नौ साल के बच्चे की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हुई है. मृतक बच्चे का नाम सौरभ था, जो नरडियान मोहल्ले के समीप स्थित माता मंडी के निकट रहता था.

चूरू न्यूज  सादुलपुर न्यूज  गंदे पानी की डिग्गी  churu news  Sadulpur news  drowning of dirty water
9 साल के बच्चे की मौत
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 3:16 PM IST

सादुलपुर (चूरू). नरडियान मोहल्ला रेलवे फाटक के पास गंदे पानी की डिग्गी में शनिवार को एक नौ साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक शौयब उर्फ सौरभ था, जो माता मंडी के निकट रहने वाले गरीब परिवार बंटी कुचिया का बेटा था. ये लोग कचरे से प्लास्टिक बीनकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.

चूरू न्यूज  सादुलपुर न्यूज  गंदे पानी की डिग्गी  churu news  Sadulpur news  drowning of dirty water
9 साल के बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चा अपने साथियों के साथ प्लास्टिक बीनने के लिए शहर में घूमते-घूमते मोहल्ला नरडियान में पहुंच गया और गंदे पानी की डिग्गी के आसपास काफी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण बच्चा प्लास्टिक बीन रहा था. उसी दौरान शौयब का पांव फिसल गया और वह दलदल में गिर गया. साथ में मौजूद बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. घटना की सूचना लोगों को लगी तो डिग्गी के पास भीड़ जमा हो गई. मौके पर चेयरमैन प्रतिनिध नियाज मोहम्मद और समाज सेवी अदरीश गहलोत पहुंच गए. इसी दौरान पार्षद हैदर अली भी मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर बचाव का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: चूरू में एक्शन में वन विभाग, 12 हेक्टर भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

मोहल्ले के लाला उर्फ यासीन चौहान यहां आए हुए धनूरी गांव (झुंझनू) के विजयपाल सोनी ने हिम्मत दिखाते हुए डिग्गी में उतरे और बच्चे के शव को बाहर निकाला. शव को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. सूचना पर थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने घटना का मौका निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: चूरू: सरपंच की हठधर्मिता से परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

वहीं लोगों ने विरोध जताते हुए कहा, शहर में गंदे पानी की डिग्गियों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए दीवारों की भी कमी है, जिसके कारण हर वक्त अनहोनी घटना की आशंका से लोग परेशान रहते हैं. घटना के बाद पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया से भी राजकीय अस्पताल पहुंचे और परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर रोष जताया. जगदीश बैरासरिया ने कहा, यह एक गरीब परिवार है, परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. वहीं घटना की सूचना के बाद एसडीएम पंकज गढ़वाल और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

सादुलपुर (चूरू). नरडियान मोहल्ला रेलवे फाटक के पास गंदे पानी की डिग्गी में शनिवार को एक नौ साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक शौयब उर्फ सौरभ था, जो माता मंडी के निकट रहने वाले गरीब परिवार बंटी कुचिया का बेटा था. ये लोग कचरे से प्लास्टिक बीनकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.

चूरू न्यूज  सादुलपुर न्यूज  गंदे पानी की डिग्गी  churu news  Sadulpur news  drowning of dirty water
9 साल के बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चा अपने साथियों के साथ प्लास्टिक बीनने के लिए शहर में घूमते-घूमते मोहल्ला नरडियान में पहुंच गया और गंदे पानी की डिग्गी के आसपास काफी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण बच्चा प्लास्टिक बीन रहा था. उसी दौरान शौयब का पांव फिसल गया और वह दलदल में गिर गया. साथ में मौजूद बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. घटना की सूचना लोगों को लगी तो डिग्गी के पास भीड़ जमा हो गई. मौके पर चेयरमैन प्रतिनिध नियाज मोहम्मद और समाज सेवी अदरीश गहलोत पहुंच गए. इसी दौरान पार्षद हैदर अली भी मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर बचाव का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: चूरू में एक्शन में वन विभाग, 12 हेक्टर भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

मोहल्ले के लाला उर्फ यासीन चौहान यहां आए हुए धनूरी गांव (झुंझनू) के विजयपाल सोनी ने हिम्मत दिखाते हुए डिग्गी में उतरे और बच्चे के शव को बाहर निकाला. शव को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. सूचना पर थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने घटना का मौका निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: चूरू: सरपंच की हठधर्मिता से परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

वहीं लोगों ने विरोध जताते हुए कहा, शहर में गंदे पानी की डिग्गियों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए दीवारों की भी कमी है, जिसके कारण हर वक्त अनहोनी घटना की आशंका से लोग परेशान रहते हैं. घटना के बाद पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया से भी राजकीय अस्पताल पहुंचे और परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर रोष जताया. जगदीश बैरासरिया ने कहा, यह एक गरीब परिवार है, परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. वहीं घटना की सूचना के बाद एसडीएम पंकज गढ़वाल और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.