चूरू. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चूरू पुलिस का अभियान जारी है. चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम की ओर से जिले भर में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से अवैध डोडा पोस्त जब्त किया. अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी आरोपी गुरदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतननगर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान फतेहपुर से चूरू की तरफ आने वाले पंजाब नंबरों के ट्रक को चेक किया गया, तो ट्रक से 80 किलोग्राम पोस्त चुरा बरामद किया गया. वहीं, पुलिस की प्रथम पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी से यह जानकारी सामने आई है कि नशे की यह खेप मंदसौर मध्य प्रदेश से पंजाब ले जाई जा रही थी.