चूरू. लॉकडाउन के दौरान असम और गुजरात में फंसे चूरू के 60 लोग घर पहुंच गए. दो स्लीपर बसों में सवार होकर चूरू पहुंचे इन लोगों में श्रमिकों के अलावा व्यापारी भी शामिल थे. जिला मुख्यालय के रोडवेज डिपो पहुंचने पर दोनों बसों में सवार लोगों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए गए और सभी की स्क्रीनिंग की गई.
इन लोगों के लिए जिला प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए हैं. चूरू पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की स्क्रीनिंग के बाद सभी प्रवासियों को होम आइसोलेशन में रहने और सेल्फ हाइजीन की हिदायत दी गई. साथ ही सभी प्रवासियों को अपने इलाके के चिकित्सा महकमे को अपने संबंध में सूचना देनी होगी.
पढ़ें: सैनिटाइजिंग टनल पर रोक, लेकिन राजभवन और विधानसभा में अब भी है जारी
बीसीएमओ डॉ. अहसान गोरी ने बताया कि सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और इन सभी लोगों की जानकारी ली गई हैं. इन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर श्रमिक आवागमन प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया है.
वहीं, रोडवेज डिपो में प्रवासियों के पहुंचने के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी गौतम ने बताया कि डिपो परिसर में पुलिस जाब्ता भी लगाया है.