ETV Bharat / state

चूरू: IPL मैच में सट्टा लगाते 6 बुकी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब - Churu News

चूरू के सुजानगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा लगाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाला सामान बरामद किया है. आरोपियों के लैपटॉप से करोड़ों का हिसाब मिला है.

IPL मैच पर सट्टा, सुजानगढ़ में बुकी गिरफ्तार, Bookie arrested in Sujangarh
सट्टा लगाते बुकी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:44 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). आईपीएल मैच के शुरू होते ही एक बार क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले बुकी सक्रिय हो गए हैं. आईपीएल मैचों पर हर दिन लाखों-करोड़ों का सट्टा लगता है. वहीं पुलिस भी सट्टोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. चूरू के सुजानगढ़ कस्बे में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को करोड़ों का हिसाब मिला है.

सट्टा लगाते बुकी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुलियां बास स्थित एक मकान में दबिश देकर यह यह कार्रवाई की. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच और पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा के निकट सुपर विजन में सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एक मकान पर दबिश देकर आईपीएल मैच में बुकी चला कर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे प्रवीण, जितेन्द्र सैन, ताराचंद रावणा राजपूत निवासीगण सुजानगढ़, विकास अग्रवाल, वैभव गुप्ता, कनक अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रहने वाले हैं.

ये पढ़ें: चूरू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद बड़ी बहन को आत्महत्या के लिए किया मजबूर

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, की-बोर्ड, चार्जर, 10 मोबाइल, 1 केलकुलेटर, बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड, एक सेटअप बॉक्स, दो रिमोट, एक डोंगल, एक एलईडी बरामद की है. सीआई ने बताया कि लैपटॉप में 1 करोड़ 53 लाख रुपए का कुल हिसाब मिला है. जिसमें रविवार के मैच का करीब पौने 13 लाख रुपए का हिसाब मिला है. पुलिस को इलाके में सट्टा लगाने की खबरें पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने रविवार रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

सुजानगढ़ (चूरू). आईपीएल मैच के शुरू होते ही एक बार क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले बुकी सक्रिय हो गए हैं. आईपीएल मैचों पर हर दिन लाखों-करोड़ों का सट्टा लगता है. वहीं पुलिस भी सट्टोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. चूरू के सुजानगढ़ कस्बे में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को करोड़ों का हिसाब मिला है.

सट्टा लगाते बुकी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुलियां बास स्थित एक मकान में दबिश देकर यह यह कार्रवाई की. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच और पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा के निकट सुपर विजन में सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एक मकान पर दबिश देकर आईपीएल मैच में बुकी चला कर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे प्रवीण, जितेन्द्र सैन, ताराचंद रावणा राजपूत निवासीगण सुजानगढ़, विकास अग्रवाल, वैभव गुप्ता, कनक अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रहने वाले हैं.

ये पढ़ें: चूरू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद बड़ी बहन को आत्महत्या के लिए किया मजबूर

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, की-बोर्ड, चार्जर, 10 मोबाइल, 1 केलकुलेटर, बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड, एक सेटअप बॉक्स, दो रिमोट, एक डोंगल, एक एलईडी बरामद की है. सीआई ने बताया कि लैपटॉप में 1 करोड़ 53 लाख रुपए का कुल हिसाब मिला है. जिसमें रविवार के मैच का करीब पौने 13 लाख रुपए का हिसाब मिला है. पुलिस को इलाके में सट्टा लगाने की खबरें पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने रविवार रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.