चूरू. गर्मियों में सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति करना आसान काम नहीं है. कई बार पाइप लाइन में लीकेज और पंपसेट में खराबी की वजह से ही दो से तीन दिन तक पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है. जलदाय विभाग के पास इस तरह से छोटे-छोटे कामों के लिए भी बजट नहीं होता है. इस बार राज्य सरकार की ओर से जिले को आपातकालीन कामों के लिए 50 लाख का बजट जारी कर दिया है.
बजट राशि मिलने के बाद विभाग ने शहर में पेयजल संबंधित कई तरह की समस्याओं को चिन्हित कर समाधान करना भी शुरू कर दिया है. चूरू शहर में तीन नए ट्यूबवेल बनाए गए हैं. इसी तरह तीन खराब पंपसेट भी बदले गए हैं. पाइपलाइन लीकेज और दूसरे कारणों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने वाली समस्याओं को चिन्हित भी किया जा रहा है.
बजट मिलने से यह काम आसान होंगे
गर्मियों में पानी सप्लाई में कई तरह की आपातकालीन समस्याएं आ जाती हैं. खासकर कई पाइपलाइन लीकेज, पंपसेट खराब और ट्यूबवेल खराब व ट्यूबवेलों के सूखने जैसी समस्याओं के कारण पीने के पानी का संकट खड़ा हो जाता है. इस बार इस तरह के कामों के लिए अलग से बजट आवंटित किए जाने से छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करने में विभाग को आसानी रहेगी. चूरू शहर में विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है, जबकि ग्रामीण इलाकों में समस्याओं को चिन्हित किया जा रहा है.