चूरू. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से युवक को फंदे से उतारकर राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति सुंगनाराम है, जो चूरू जिले के वार्ड नंबर 46 का निवासी है. सुंगनाराम ने किन कारणों से आत्महत्या की उसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने युवक के शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें- सावधान! Facebook पर नाबालिग से की दोस्ती, फिर बंधक बनाकर 2 महीने तक करता रहा दुष्कर्म
वहीं, कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की. बताया जा रहा है कि मृतक युवक मजदूरी करता था.