चूरू. जिले में चार दिन से लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव मिल रहे है. इसी क्रम में शुक्रवार को भी सरदारशहर के फोगा गांव में एक दम्पति सहित तीन और बीदासर के पारेवड़ा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे जिले में अब मरीजों की कुल संख्या 64 हो गई है.
हालांकि, जिले के राजगढ़ में भी दिल्ली पुलिस का एक जवान पॉजिटिव मिला है, लेकिन चिकित्सा विभाग ने इसकी दिल्ली में ड्यूटी होने और जांच रिपोर्ट भी दिल्ली में आने के कारण जिले के संक्रमितों में शामिल नहीं किया है. बता दें कि फोगा गांव में पॉजिटिव मिले तीन व्यक्ति सिकंदराबाद से लौटे है और बीदासर के पारेवड़ा गांव का संक्रमित युवक 11 पहले ही महाराष्ट्र से लौटा था और गांव के ही क्वॉरेंटाइन केंद्र में आइसोलेट था.
गांवों की ओर बढ़ा कोरोना
प्रवासियों के आने के बाद कोरोना के मामले अब गांवों में मिलने लगे है. पिछले 2 दिनों में ही मिले कोरोना के 12 पॉजिटिव व्यक्तियों में से 10 व्यक्ति गांव से है. वहीं, सरदारशहर के फोगा और बीदासर तहसील के पारेवड़ा गांव में संक्रमितों की संख्या चार-चार हो गयी है.
पढ़ें- लॉकडाउन 4.0: चूरू पुलिस ने गौशाला में गायों को खिलाया गुड़
वहीं, चूरू में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64 हो गया है, लेकिन इसके साथ ही एक राहत की भी खबर है कि इनमें से 30 पॉजिटिव ठीक भी हो गए है. साथ ही जिले में अब तक 4516 लोगों के सैम्पल लिए गए है. कोविड- 19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट
चूरू जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग संक्रमित इलाकों को लेकर खासा अलर्ट है. इन टीमों की ओर से लगातार संक्रमितों के सम्पर्क में आए हुए व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही है और लोगों के सर्वे, स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है.