चूरू. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में लगाए गए जन अनुशाशन पखवाड़े की पालना करवाने के लिए जहां पुलिस सख्त रुख अख्तियार कर रही है. वहीं आमजन को सड़कों पर निकलने की सजा भी अब मिल रही है. जन अनुशाशन पखवाड़े में सड़कों पर निकल रहे लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.
चूरू में इस सख्ती के बीच एक कार चालक का 29 हजार रुपए का चालान कटा है. जिसने अपनी कार में 16 सवारियों को बैठा रखा था. जिसके बाद पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर यह चालान काटा है.
जिस युवक का यह चालान कटा है वो सीकर के लक्ष्मणगढ़ का 36 वर्षीय गोरधन जाट है, जो चूरू में एक शादी समारोह में आया था. जिसपर पुलिस ने कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा जताते हुए और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाए जाने पर उसका 29 हजार रुपए का चालान काट दिया है.
बता दें कि चूरू में जन अनुशाशन पखवाड़े की पालना करवाने के लिए खुद एसपी नारायण टोग्स लगातार सड़कों पर पूरे लाव लश्कर के साथ उतर रहे हैं और शहर का दौरा कर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाने का प्रयास कर रहे हैं. एसपी के शहर के इस दौरे के दौरान जो भी लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए मिल रहे हैं. उनके चालान काटे जा रहे है और लोगों से समझाइश और अपील की जा रही है. जिसका असर अब शहर में दिखने को मिल रहा है. यहां शहर की मुख्य सड़कों सहित गली-मोहल्लों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहने लगा है.