चूरू: ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे चूरू में कोहरे की चादर भी बिछी दिखने लगी है. शुक्रवार को कोहरे का कहर मजदूरी करने जा रहे दो युवकों पर टूटा. दोनों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी है.
रतननगर रोड पर शुक्रवार को ढाणी लाल सिंह पुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहरे की वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ.रतननगर थाना पुलिस ने बताया कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-Road accident in Udaipur : ट्रोले और इनोवा में टक्कर, 3 की मौत...5 घायल
मौके पर पहुंची रतननगर थाना पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक रामगढ़ से चूरू (From Ramgarh To Churu) मजदूरी के लिए आ रहे थे तभी ढाणी लाल सिंह पुरा के पास यह भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Churu) हुआ. मृतक सोयल और खानु दोनों रामगढ़ के वार्ड 27 निवासी थे.
बहरहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी कर दी है. इसके साथ ही मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम परिवार वालों की उपस्थिति में करवा रही है.