रतनगढ़ (चूरू). इस छोटे से कस्बे के एक परिवार की बेटी ने दुनिया जहान की रिवायतों को दरकिनार कर अपनी हमसफर चुन (Love between two girls in Churu) ली. दोनों पहले दोस्त थीं फिर एक दूसरे को दिल दे बैठीं. हरियाणा की प्रेमिका से घरवालों की रजामंदी के खिलाफ भागकर शादी (Rajasthan Lesbian Marriage) रचा ली.
रिश्तेदार हैं दोनों
दोनों की मुलाकात एक साल पहले ही हुई. चूरू की लड़की का दिल अपनी भाभी की बहन पर आया जो हरियाणा के जींद में रहती है. दोनों ने कुछ ही अरसे में एक-दूसरे को दिल दे दिया. घरवालों को भनक लगी तो तमाम तरह के पहरे लगाए गए. लेकिन एक दूसरे के प्यार में डूबे इस लेस्बियन कपल ने किसी की नहीं मानी. परिवार वालों की उम्मीदों को ठेंगा दिखाकर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और शादी भी रचा (Churu Girl Weds Haryana Girl) ली.
पढ़ें- खास बातचीत : जानिए जेंडर चेंज करवाने की 'ख्वाहिश' की पूरी कहानी
मुलाकात हुई, फरार हुई फिर शादी हुई
हरियाणा की 22 साल की युवती एक साल पहले रतनगढ़ अपनी बहन के ससुराल आई थी. यहां उसकी दोस्ती 18 साल की बहन की ननद से हो गई. दोनों में मुलाकातों का दौर चला और नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि दोनों ने एक-दूजे को दिल दे दिया. रतनगढ़ की 18 वर्षीय युवती 12 नवंबर 2021 की रात को अपने घर से निकल हरियाणा के आदमपुर मंडी निवासी 22 वर्षीय युवती से मिली. दोनों ने वहां से फतेहाबाद में जाकर शादी (Two Girls got married in Fatehabad) भी कर ली.
इसके बाद ये कपल करीब दो महीने जींद में रहा. इस बीच रतनगढ़ के पंडितपुर निवासी युवती के पिता ने थाने में बेटी के लापता होने की गुमशुदगी 14 नवंबर को दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जवान युवती के लापता होने के मामले को गंभीरता से लिया.
पुलिस भी नहीं रोक पाई
दोनों को जब 12 जनवरी 2022 को बरामद किया गया तो उनके प्यार के चर्चे आम (Lesbians Marriage In Ratangarh Of Churu) हो गए. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं. रतनगढ़ निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह स्वतंत्र जीवन जीना चाहती है, वहीं हरियाणा निवासी 22 वर्षीय युवती ने कहा कि वह और उसकी प्रेमिका एक-दूसरे को प्यार करती है साथ में रहना चाहती हैं. परिवार के साथ-साथ पुलिस और अधिकारियों ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन दोनों नहीं मानीं और फिर पुलिस ने उन्हें स्वतंत्र जीवन के लिए थाने से भेज दिया.