चूरू. जिले में मंगलवार को 1 वर्षीय बालक समेत 180 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं (Corona Cases in Children Churu). जिले में आए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 11 बच्चे हैं. जिनकी उम्र 13 साल से कम है.
ब्लॉक कोविड प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि पॉजिटिव रोगियों में 22 लोगों को सर्दी जुकाम के लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि जिले में रतनगढ़ ब्लॉक के आठ साल के तीन बालक-बालिका पॉजिटिव हैं. इसके अलावा सुजानगढ़ ब्लॉक की चार वर्षीय बालिका व छह वर्षीय बालक भी पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव रोगियों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. एक साल का बच्चा जो संक्रमित हुआ है, उसे भी होम आइसोलाइट किया गया है. बच्चे में सर्दी जुकाम के अलावा कोई लक्षण नहीं हैं. उसके माता-पिता सर्दी जुकाम होने पर अस्पताल लेकर गए थे, जहां जांच करने पर पता चला कि वो कोरोना संक्रमित है.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona New Guideline: शादी समारोह के बदले नियम, जानिए और कहां-कहां हुआ बदलाव
मेडिकल विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 13 वर्ष से कम आयु के 11 बालक-बालिका कोरोना संक्रमित मिले हैं. बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि 180 पॉजिटिव रोगियों में 128 पुरुष और 52 महिलाएं हैं. इसमें 18 वर्ष से कम आयु के 25, 19 वर्ष से 40 वर्ष के 101 और 41 वर्ष से उपर के 54 जने कोरोना पॉजिटिव हैं. बीसीएमएचओ डॉ. भाटी ने बताया कि चूरू ब्लॉक में सबसे अधिक 49 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.