चूरू. जिले के तारानगर में 12वी कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला (12th class girl raped) सामने आया है. छात्रा के साथ कोचिंग करने आने वाले एक युवक ने ही वारदात को अंजाम (coaching student raped girl) दिया है. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर तारानगर थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकरते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया है.
दर्ज मामले में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी एक निजी कोचिंग में पढ़ती है. दो अगस्त की सुबह 7 बजे उसकी बेटी घर से कोचिंग गई थी और शाम तक वापस नहीं आई. नाबालिग की काफी तलाश करने के बाद गुमशुदगी की सूचना पुलिस थाना तारानगर में भी दी. जिसके बाद नाबालिग को उसके साथ कोचिंग में पढ़ने वाले गच्छीपुरा जिला नागौर निवासी नारायण मेघवाल के घर से दस्तयाब किया गया.
पढ़ें. Bhilwara Murder Case : अर्धनग्न अवस्था में मिली मृत महिला मामले का पुलिस ने किया खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली कहानी...
पीड़िता के पिता ने दर्ज मामले में बताया कि नाबालिग बालिका ने बताया कि उसके साथ गच्छीपुरा जिला नागौर निवासी नारायण मेघवाल कोचिंग में ही पढ़ता है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार जबरन दोस्ती करने की कोशिश की. कोचिंग में उसे बार-बार टच करता था और गंदे इशारे भी करता. इसके अलावा छात्रा का पीछा भी करता था.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता और कहना नहीं मानने पर बदनाम करने और भाई को जान से मारने की धमकी देता था. आरोप है कि युवक ने डरा-धमकाकर पीड़िता से 15-20 हजार रुपए भी ऐंठे. पीड़िता ने बताया कि आरोपी तीन जुलाई को उसे धमकाकर अपने दोस्त के कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आठ जुलाई को भी कोचिंग के पीछे हॉस्टल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. दर्ज रिपोर्ट में बालिका ने आरोप लगाया है कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बहला फुसलाकर अपने गांव ले गया. तारानगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.