चूरू. जिले में कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम और होम आइसोलेटेड व्यक्तियों की निगरानी के लिए चिकित्सा विभाग की 12 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह सभी टीमें पिछले 15 दिन से सभी होम आइसोलेटेड व्यक्तियों की पूरी जानकारी ले रही है.साथ ही टीमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन को हालातों से लगातारअवगत करवा रही हैं.
![चूरू न्यूज, churu news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6664868_589_6664868_1586019282436.png)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भंवरलाल शर्मा ने बताया कि जिले में चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आयुष चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें बनाई गई है. प्रत्येक टीम में दो आयुष मेडिकल ऑफिसर और पैरामेडिकल स्टाफ को लगाया गया है.
पढ़ें- Lockdown: राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक ने शुरू की मोबाइल ATM की सुविधा, गांव-ढाणी तक जाएगी वैन
जिले में विदेश से लौटे तथा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों के संपर्क में आए होम आइसोलेटेड व्यक्तियों की घरेलू निगरानी की जा रही है. चिकित्सा विभाग ने इन टीमों को जिले में होम आइसोलेटेड व्यक्तियों की घरेलू निगरानी का काम सौपा है.
पढ़ें- जालोर में सरकारी सहायता को तरसते जरूरतमंद, लोगों की मदद को आगे आए भामाशाह
टीम घरेलू निगरानी के दौरान होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के घर जाकर यह जानकारी लेती है कि वह व्यक्ति घर पर है या नहीं. होम आइसोलेटेड व्यक्ति घर पर नहीं मिलता है तो उससे संपर्क कर उसकी काउंसलिंग की जाती है तथा उसे पाबंद किया जाता है.