चित्तौड़गढ़. पुराने शहर में शनिवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का नाम भागीरथ (25) है और वो किला रोड के लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र का निवासी था. शनिवार देर रात पिता गोवर्धन लाल को भागीरथ अचेत हालत में मिला था, जिसके बाद उसको जिला चिकित्सालय लेकर जाया गया. वहीं इलाज के दौरान चिकित्सकों ने भागीरथ को मृत घोषित कर दिया. मामले को संदिग्ध मानते हुए चिकित्सक ने पुलिस बुलाई.
चिकित्सकों के अनुसार उसके गले पर न तो कोई निशान थे, और न ही उसने किसी तरीके के विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था. मामले को संदिग्ध मानते हुए ही चिकित्सक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही (Youth dies under suspicious circumstances) इस मामले की जांच करेगी. फिलहाल परिवार वालों से पूछताछ जारी है.